WWE के लैजेंड मिक फोली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह लगभग दो दशक से ज़्यादा के समय तक रैसलिंग में सक्रिय रहे हैं। रैसलिंग के अलावा वह लेखक और अभिनेता भी हैं। शेफील्ड यूनाइटेड के स्ट्राइकर बिल शार्प ने गोल करने के बाद मिक फोली की मशहूर फिनिशिंग मूव के द्वारा अपने गोल को सेलीब्रेट किया और WWE लैजेंड को ट्रिब्यूट भी दिया।8 बार के WWF टैग टीम चैंपियन फोली का करैक्टर "मैनकाइंड" काफी ज़्यादा मशहूर हुआ था और उसी करैक्टर में उनका फिनिशिंग मूव मिस्टर सोको काफी ज़्यादा मशहूर हुआ था। बीती रात शेफील्ड यूनाइटेड के स्ट्राइकर शार्प ने अपनी टीम के लिए गोल दागते हुए मैच ड्रॉ कराया और फिर उसे फोली के फिनिशिंग मूव की तरह सेलीब्रेट किया।Billy Sharp's Mr Socko WWE celebration is the best thing you'll see all day 🧦Does @RealMickFoley know that you've kidnapped Socko, @billysharp10? pic.twitter.com/ZgfuLPghKR— Soccer AM (@SoccerAM) January 26, 2019पूर्व WWF चैंपियन फोली ने दर्जनों से ज़्यादा टीवी शो और कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा फोली कई बार न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर लेखक रह चुके हैं। 2012 में रैसलिंग से संन्यास लेने के बाद फोली को 2013 में WWE के हाल ऑफ फेम से नवाजा गया।इसके बाद उन्होंने 2016 में रॉ के जनरल मैनेजर का पद संभाला लेकिन मार्च 13, 2017 को रॉ के एक एपिसोड पर हुई घटना ने सनसनी मचा दी। स्टेफनी मैकमैहन ने फोली से रॉ के एक सदस्य को निकालने को कहा तो फोली ने उन्हें ही निकाल दिया। इसके बाद फोली और ट्रिपल एच में लड़ाई जिसमें फोली को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस आए।इतना सब कुछ होने के बाद अगले एपिसोड पर स्टेफनी ने फोली को काफी ज़्यादा बेइज़्ज़त किया और उन्हें कंपनी से निकाल दिया। हालांकि सितंबर 2018 में फोली ने एक बार फिर रॉ पर वापसी की और ब्रॉन स्ट्रोमैन तथा रोमन रेंस के बीच हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले के लिए गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई।Get WWE News in Hindi Here