समरस्लैम के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड में शो के जनरल मैनेजर ने इस बात का एलान किया था कि शेल्टन बेंजामिन अब से चैड गैबल के नए टैग टीम पार्टनर होंगे और इस एलान के साथ फैंस का लंबा इंतजार भी खत्म हुआ था। इस हफ्ते शेल्टन ने अपने नए साथीदार चैड गैबल के साथ पहला मैच लड़ा और एक शानदार मैच में उन्होंने द एसेंशन को मात दी। इस मैच की दो सबसे बड़ी खास बात यह थी कि एक तो गैबल और बेंजामिन के बीच तालमेल की कोई कमी नहीं दिखी और दूसरा इतने समय बाद रिंग में वापसी करने वाले शेल्टन बिल्कुल भी रफ नजर नहीं आए, जोकि एक अच्छी खबर है। शानदार वापसी करने के बाद शेल्टन ने ट्विटर पर जाकर भावुक करने वाला संदेश दिया, उसमें लिखा था, "इतना लंबा इंतजार, फिजिकल और मानसिक तनाव, लेकिन क्राउड के समर्थन ने सब ठीक कर दिया। इससे बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती थी।
आपको बता दें कि पिछले साल हुए ड्राफट के बाद शेल्टन को मेन रोस्टर को जॉइन करना था, लेकिन अंतिम समय में चोटिल होने के कारण उनकी वापसी को डिले करना पड़ा। इसके बाद फिट होने के बाद यह कयास थे कि वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। बेंजामिन को जेसन जॉर्डन के रॉ में जाने का फायदा मिला और WWE ने बेंजामिन और गैबल की टीम बना दी। इससे दोनों को ही मेन रोस्टर में रहने का मौका मिलेगा और दो टैलेंटिड स्टार्स का टैलंट खराब भी नहीं होगा। इस हफ्ते धमाकेदार मैच के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस टीम को आगे जाते हुए किस तरह इस्तेमाल करती है और क्या उन्हें जल्द ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा? इस सवाल का जवाब तो आने वाले हफ्तों में ही मिल पाएगा।