WWE न्यूज: WWE में अपने काम से नाराज़ हुआ एक और बड़ा सुपरस्टार
पिछले साल चैड गेबल को रॉ ब्रांड पर भेजे जाने के बाद से शैल्टन बैंजामिन को स्मैकाडउन लाइव पर शायद ही कभी देखा गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह भी उन सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जो अपने मौके की बारी का इंतजार करते हुए तंग आ चुके हैं।
शैल्टन बैंजामिन ने आज ट्विटर पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह वह WWE में फंसे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी सारे सुपरस्टार्स WWE में अपनी पोजीशन से नाखुश हैं और लोग अब यह सोचने पर मजबूर हो चुके हैं कि क्या बैंजामिन भी भविष्य में कंपनी छोड़ने का निर्णय तो नहीं ले सकते हैं।
आपको बता दें कि शैल्टन बैंजामिन और ब्रॉक लैसनर बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों साथ में ही ट्रेनिंग भी करते थे। 2017 में बैंजामिन ने WWE के साथ रिसाइन किया था। वैसे तो वह 2016 के समर में ही कंपनी जॉइन करने वाले थे लेकिन चोट लगने के कारण उन्हें रिंग से दूर होना पड़ा था। जैसे ही उन्होंने स्मैकडाउन लाइव जॉइन किया तो हमें लगा कि उन्हें सीधा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए पुश किया जाएगा।
हालांकि, चैड गेबल को भी ब्लू ब्रांड पर रखे जाने के बाद इन दोनों ने एकसाथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स के लिए जाने का निर्णय लिया। भले ही इन दोनों ने द उसोज़ और न्यू डे के खिलाफ कुछ शानदार मुकाबले लड़े लेकिन इनकी जोड़ी कभी भी स्मैकडाउन लाइव का टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत सकी।
2018 सुपरस्टार शेक-अप के बाद, जब चैड गेबल को रॉ पर भेज दिया गया तो बैंजामिन के पास करने के लिए कुछ नहीं बचा। हमने उन्हें एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मुकाबले लड़ते हुए देखा लेकिन फिर भी उन्हें उस तरह का मोमेंटम कभी नहीं मिला जिससे वह अपने दम पर इकलौता टाइटल जीत सकें।