पूर्व WWE सुपरस्टार शेल्टन बेंडामिन शायद अपनी वापसी के लिए WWE से बात-चीत कर सकते हैं। Prowrestlingsheet के मुताबिक शेल्टन एक अच्छे और काबिल सुपरस्टार है जो कंपनी के साथ काम कर सकते हैं। शेल्टन बेंजामिम WWE डेवलेवमेंट में एक अच्छे सुपरस्टार रहे चुके हैं। शेल्टन बेंजामिन ने अपने करियर के दौरान जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन , ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। WWE में काम करते हुए शेल्टन बेंजामिन ने यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया साथ ही टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि पिछले साल WWE में शेल्ट बेंजामिन ब्रांड के अलग होने पर आएंगे और स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनेंगे लेकिन ये सिर्फ अफवाहें ही रहे गई। शेल्टन को कंधे में चोट आई थी जिसके कराण उनकी सर्जरी हुई और उन्होंने वापसी नहीं की। बेंजामिन को क्लीन चिट इस साल मार्च में मिल गई थी लेकिन उन्हें WWE ने साइन नहीं किया उस वक्त शेल्टन एक फ्री एजेंट थे। Prowrestling Sheets के मुताबिक अगर WWE शेल्टन बेंजामिन को साइन करते हैं तो वो स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकते हैं। फिलहाल, शेल्टन बेंजामिन को HOF टूर्नामेंट के लिए साइन कर लिया है। ये इवेंट 21 जुलाई 2017 होने वाला है जिसमें शेल्टन हिस्सा लेंगे। बेंजामिन अब कुछ इनडिपेंडेंट रैसलर्स से लड़ने वाले है । अब देखना होगा कि WWE शेल्टन को फिर से कब कंपनी का हिस्सा बनाती है।