शैल्टन बैंजामिन की WWE में जल्द वापसी नहीं होने वाली

शैल्टन बैंजामिन उन पूर्व WWE सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिनका कंपनी द्वारा कुछ खास इस्तेमाल नहीं किया गया है। जब भी मनी इन द बैंक मैच की बात की जाती है तो सबसे पहले दिमाग में शैल्टन बैंजामिन का नाम सामने आता है, जब वो लैडर पर चढ़ रहे थे और उन्होंने टॉप लैडर से क्रिस जैरिको को क्लोथलाइन दिया था। वो रैसलमेनिया 21 के सबसे खास पलों में से एक था। WWE छोड़ने के बाद बैंजामिन ने दूसरे रैसलिंग प्रोमोशन में अपना हाथ आजमाया और रिंग ऑफ ऑनर (ROH) में चार्ली हास के साथ मिलकर टैग टीम बनाई। ROH में 3 साल रहने के दौरान वो और हास 2 बार ROH टैग टीम चैंपियन बने। इसके अलावा बैंजामिन NJPW और प्रो रैसलिंग NAOH में भी नजर आए। लेकिन WWE फैंस उनके कंपनी में आने का इंतजार कर रहे थे। पिछले साल अफवाहें सामने आई थी कि शैल्टन बैंजामिन WWE में वापसी कर सकते हैं। ड्राफ्ट के दौरान अफवाहें तेज हो गई कि बैंजामिन वापसी कर रहे हैं। WWE ड्राफ्ट के दौरान पता चला कि शैल्टन बैंजामिन की WWE में वापसी हो रही है। लेकिन बैंजामिन WWE रिंग में नजर नहीं आए, चोट की वजह से वो एक्शन से दूर हैं। 30 मार्च को शैल्टन बैंजामिन ने ट्वीट किया था कि उन्हेें रैसलिंग करने के लिए क्लीयर कर दिया गया है, लेकिन वो अभी तक नजर नहीं आए हैं। लोग अटकलें लगा रहे थे कि रैसलमेनिया के दौरान बैंजामिन वापसी कर सकते हैं, पर रैसलमेनिया के बाद 2 हफ्ते भी बीत गए लेकिन वो नजर नहीं आ रहे हैं। उनके लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं कि उनका WWE करियर किस दिशा में जा रहा है। WWE का अगला पीपीवी पेबैक है, जोकि रॉ का होगा। स्मैकडाउन के पीपीवी को होने में अभी काफी समय है, ऐसे में WWE द्वारा शैल्टन बैंजामिन को शामिल किया जा सकता है।