पूर्व WWE सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी कि 9 महीने की चोट के बाद आखिरकार उन्हें रैसलिंग के लिए अनुमति मिल गई। बेंजामिन ने अपने ट्वीट में लिखा: After 9 of the hardest months of my life, I'm happy to announce I have been OFFICIALLY CLEARED to return to action. Effective Immediately! — Shelton J. Benjamin (@Sheltyb803) 30 March 2017 बेंजामिन को WWE में पिछले साल स्मैकडाउन लाइव में वापसी करनी थी, लेकिन एक इंडी मैच के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, जिसके बाद उन्हें लंबे रिहैब से गुजरना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन पूर्व यूएस चैम्पियन को वापिस कंपनी में लाना चाहते हैं। रैसलमेनिया 33 में अब कुछ ही दिन शेष है और पीपीवी के बाद रॉ या स्मैकडाउन में नज़र आ सकते हैं। बेंजमिन के ट्वीट को देखे, तो वो अगले हफ्ते ही नज़र आ सकते हैं। द आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में बेंजमिन सरप्राइज़ एंट्रेंट के तौर पर आ सकते हैं। सबसे अच्छा विकल्प उनके लिए यह हो सकता है कि उन्हें मेनिया के बाद स्मैकडाउन में एंट्री करानी चाहिए। स्मैकडाउन को इस समय बूस्ट की जरूरत है और वो यह दे सकते हैं।