पिता के देहांत के एक दिन बाद किया शेल्टन बेंजामिन ने रैसलमेनिया में परफॉर्म

Ankit
<p>

पिता का हाथ अगर सिर से हट जाए तो जिंदगी अधूरी हो जाती है, लेकिन WWE सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके लिए हिम्मत की जरुर होती है। जी,हां कुछ घंटे पहले ही रैसलमेनिया का मेगा शो खत्म हुआ है। इस मेगा शो में सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में शिरकत की। जिसके बाद उन्होंने बताया कि रैसलेमनिया से एक दिन पहले उनके पिता का देहांत हुआ था, जिसके बाद वो ग्रैंड स्टेज पर प्रदर्शन करने पहुंचे।

Ad

शेल्टन बेंजामिन अपने वक्त में टैग टीम चैंपियनशिप के साथ यूएस टाइटल का खिताब भी जीत चूके हैं। साल 2000 से WWE में काम कर रहे शेल्टन को कंपनी ने 2010 में रिलीज कर दिया था। जिसके बाद शेल्टन को गंभीर चोट आई और उन्होंने रिकवरी करते हुए अगस्त साल 2017 में चेड गेबल के टैग पार्टनर बनते हुए WWE स्मैकडाउन में वापसी की।

रैसलमेनिया में आंद्र द जाइंट मेमोरियल टूर्नामेंट के बाद शेल्टन ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के देहांत की खबर दी। उन्होंने बताया कि ग्रैंड स्टेज से एक दिन पहले ये हादसा हुआ। शेल्टन ने रैसलमेनिया के प्रदर्शन को अपने पिता को समर्पित किया है। इंस्टाग्राम पर शेल्टन ने काफी भावुक संदेश लिखा है।

Tonight is Dedicated my Father who I lost yesterday. My dad was not a big guy but had an inner strength that I could not appreciate until I was older. He shaped my life and I thank him for all he has done for our Family. Miss you Pops. Love you always

A post shared by Shelton J Benjamin (@sheltyb803) on Apr 8, 2018 at 3:28pm PDT

Ad

रैसलमेनिया में हुआ आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल मैच को मैट हार्डी ने जीता । शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल स्मैकडाउन का हिस्सा है और उनका फिउड कुछ दिनों पहले स्टाइल्स और नाकामुरा के खिलाफ चल रहा था। खैर, बेंजामिन बैटल रॉयल नहीं जीत पाए लेकिन उनकी और चेड गेबल की निगाहें ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियनशिप पर है।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications