शेल्टन बेंजामिन जल्द ही WWE में वापसी करने के लिए तैयार हैं। Cageside Seats की रिपोर्ट पर गौर करें तो शेल्टन बेंजामिन के जल्द ही स्मैकडाउन लाउव रोस्टर का हिस्सा बनने की उम्मीद है। जुलाई 2016 में WWE ने एक वीडियो जारी किया था जोकि शेल्टन बेंजामिन की वापसी का बढ़ावा देता था, लेकिन पूर्व इंटरकांटिनेंटल चैंपियन की कंधे की चोट के बाद सर्जरी की जरुरत के कारण इस प्लान पर पानी फिर गया। चोट के बाद कुछ महीनों तक वह एक्शन से दूर रहे, लेकिन मार्च 2017 में शेल्टन बेंजामिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें मुकाबला करने के लिए मेडिकल क्लीयरेंस मिल चुकी है। उन्होंने साथ ही इस बात का भी खुलासा किया कि वह WWE के साथ कभी साइन नहीं किए गए और उस समय के लिए एक फ्री एजेंट के रुप में बने थे। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार शेल्टन बेंजामिन जल्द ही स्मैकडाउन लाइव पर वापसी कर सकते हैं। अगर शेल्टन बेंजामिन WWE में सच में वापसी करते हैं तो निश्चित रुप से WWE को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ेगा, क्योंकि कई शोज़ के लिए WWE पहले ही एडवरटाइज कर चुका है। स्मैकडाउन लाइव का अगला एपिसोड ब्रुकलिन में बार्कलेज़ सेंटर से ऑन एअर होगा और इसमें समरस्लैम के नतीजें के बाद आगे की स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी, हालांकि अभी तक शेल्टन बेंजामिन के शो पर आने की कोई अपडेट नहीं आई है। हमें लगता है की शेल्टन बेंजामिन एक ऐसे रैसलर हैं जो पिछले 2 दशकों का अनुभव अपने साथ लेकर चल रहे हैं। WWE से दूर रहने के बावजूद उनकी काफी लंबी फैन लिस्ट है। हमारे ख्याल से अगर वह WWE में वापसी करते हैं तो यह वाकई ब्रांड के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। लेखक: रन्जिथ रविंद्रन, अनुवादक: अंकित कुमार