हमने आपको कुछ दिनों पहले बताया था की कुछ ही दिनों में रायनों और शैल्टन बेंजामिन वापसी करने वाले हैं, रायनों की तो आज वापसी हो गई, लेकिन बेंजामिन का कुछ पता नहीं चला। इस बारे में खुद WWE ने जानकारी दी है की जल्द ही शैल्टन की वापसी होगी। इस बारे में कोई भी डेट अभी रिवील नहीं की गई है, पर कहा जा रहा है की शैल्टन जल्द से जल्द दिख सकते हैं। शैल्टन अपने समय में यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन भी रह चुके हैं, और उन्हे WWE के सबसे फिट लोगों में गिना जाता है। वो एक समय WWE की मेन कहानी का हिस्सा हुआ करते थे। ऐसा लग रहा है जैसे अब WWE सभी पूर्व स्टार्स से पुराने सभी विवाद खत्म करने वाली है, कई स्टार्स की वापसी हो गई है। लोगों और कुछ अब ऐसा भी चाहेंगे की सीएम पंक भी जल्द वापसी करें। लेकिन सच ये है की पंक अभी अपने UFC करियर में बिज़ि हैं, उनहोनने चोट की वजह से अपना डैब्यु भी नहीं किया है। खैर पंक आएँ या नहीं, पर शैल्टन की वापसी भी काफी बड़ी है। और निश्चित ही शैल्टन को आने के बाद मेन कहानी में जगह मिलेगी।