कई महीनों से कयास लगाया जा रहा था कि पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, यूएस चैंपियन और टैग टीम चैंपियम शेल्टन बेंजामिन स्मैकडाउम लाइव में वापसी करने वाले है, लेकिन अब इस पूर्व सुपरस्टार की सात साल बाद ब्लू ब्रांड में वापसी हो गई है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में शेल्टन बेंजामिन ने बैकस्टेज दस्तक दी। बेंजामिन डेनियल ब्रायन और चैड गेबल के साथ देखे गए। उम्मीद है कि चैड गेबल को उनका नया पार्टनर मिल गया है। शेल्टन बेंजामिन WWE इतिहास के सबसे शानदार रिंग परफॉर्मर में से एक है। शेल्टन बेंजामिन ने मेन रोस्टर में चार्लिस हास के साथ टीम एंगल के रुप में एंट्री की थी। साल 2004 में इस टीम को अलग कर दिया गया जबकि सिंगल्स मैच में शेल्टन बेंजामिन में ट्रिपल एच को मात दी थी। वहीं शेल्टन बेंजामिन ने उसके बाद अलगे 6 साल मिड कार्ड में समय बताया, जबकि अप्रैल साल 2010 में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया। हालांकि साल 2016 में उम्मीद थी कि शेल्टन फिर से WWE का हिस्सा बन जाएंगे लेकिन चोट के कारण उन्हें रिंग से दूर रहना पड़ा। अब एक साल बाद शेल्टन को WWE Tv में ड्राफ्ट कर दिया गया है। बेंजामिन ने बैकस्टेज इस बार ब्लू ब्रांड में दस्तक दी है। जनलर मैनेजर और चैड गेबल के साथ ये दिग्गज दिखाई दिया जिसके बाद से अंजादा लगाया जा रहा है कि कुछ स्टोरीलाइन जल्द देखने को मिल सकती है। वहीं जेसन जॉर्डन के रेड ब्रांड में जाने के बाद चैड गेबल काफी समय से अपना नया पार्टन मांग रहे थे। ब्रायन ने पहले साफ किया था कि बिना किसी जानकारी के जेसन ने इस ब्रांड को छोड़ दिया है। हालांकि डील के मुताबिक रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने कहा था कि वो उनकी शेल्टन बेंजामिन के लिए मदद करेंगे। खैर, अब बहुत जल्द WWE में चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन की जोड़ी देखने को मिल सकती है।