शैल्टन बैंजामिन चोट की वजह से WWE में वापसी नहीं कर पाएंगे

WWE ड्राफ्ट के बाद हुए पहले स्मैकडाउन में एलान किया गया था कि शैल्टन बैंजामिन 6 साल बाद WWE में वापसी कर रहे हैं। ये घोषणा होने के बाद काफी सारे फैंस को काफी खुशी हुई थी। एक अच्छा रैसलर होने के बावजूद भी उनका पहले कार्यकाल में काफी कम इस्तेमाल किया गया था। शैल्टन बैंजामिन ने ट्विटर पर एलान किया कि वो जल्द ही WWE में लौटने वाले नहीं है। वो अभी चोटिल हैं और उन्हें सर्जरी की जरुरत है। जॉन सीना को भी यही चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो 5 महीने तक रिंग से बाहर रहे थे। इस बात की पूरी संभावना है कि पिट्सबर्ग में स्टैंडर्ड मैडिकल प्रोसीज़र के तहत उनकी चोट सामने आई। इसका मतलब है कि बैंजामिन इस साल रिंग से बाहर रहेंगे। अगले साल तक ही वो रिंग में वापसी कर पाएंगे। बैंजामिन के क्रिस जैरिको के रोल को करने को लेकर बातें चल रही थी। जिसका मतलब था कि वो युवा रैसलरों को पुश दिलाने में मदद करेंगे। शैल्टन बैंजामिन द्वारा किए गए ट्वीट्स:

(मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि कंधे की चोट की वजह से मैं अभी WWE में वापसी नहीं कर सकता)

(मुझे रैसलिंग को भूलकर कंधे की सर्जरी के लिए तैयार होना पड़ेगा)