चोट से जूझ रहे शैल्टन बैंजामिन ने ट्विटर पर अपने रिकवरीर को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि 8 महीने में पहली बार 225 पाउंड उठा पा रहा हूं। लेकिन उनका मानना है कि पूरी तरह ठीक होने वाले में टाइम लगेगा। Repping out 225LBs easily for the first time in 8 months. Feels almost normal but still got work to do. — Shelton J. Benjamin (@Sheltyb803) February 18, 2017 (8 महीने में पहली बार 225 पाउंड वजन उठा पा रहा हूं। अभी नॉर्मल फील कर रहा हूं, लेकिन काफी काम बाकी है) बैंजामिन को ब्रैंड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन बाद में WWE के डॉक्टरों को पता चला कि बैंजामिन चोट से जूझ रहे हैं। काफी सारे लोगों का मानना था कि वो रॉयल रम्बल मैच में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। यह भी पढ़ें:Wrestlemania के बाद Raw में नजर आ सकते हैं गोल्डबर्ग, नाकामुरा का भी हो सकता हैं डैब्यू बैंजामिन ने 2000 में WWE को जॉइन किया था, उस समय वो ओहायो वैली रैसलिंग डेवलपमेंट टैरीट्री के सदस्य थे। उन्होंने 2002 में चार्ली हैस के साथ टैग टीम बनाकर डैब्यू किया। उसके बाद बैंजामिन ने सिंगल्स प्रतियोगी के तौर पर अपना करियर बनाया। उन्होंने कई बार टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। उनके करियर की सबसे बड़ी हाइलाइट मनी इन द बैंक मैच में हिस्सा लेना था, जहां बैंजामिन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। बैंजामिन की रिकवरी अच्छी चल रही है और उम्मीद की जा सकती है कि वो रैसलमेनिया के बाद वापसी करे, उनके आने से स्मैकडाउन रोस्टर को काफी फायदा होगा। स्मैकडाउन लाइव का मिडकार्ड काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और बैंजामिन के आने से शो को ज्यादा फायदा होगा। बैंजामिन की वापसी की तारीख या समय तय नहीं है, लेकिन वो मनी इन द बैंक पीपीवी के दौरान या फिर जुलाई में वापिस आ सकते हैं। उनके जल्दी रिकवरी की खबर से फैंस काफी खुश होंगे।