इस हफ्ते WWE रॉ में रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस द्वारा ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ जिगलर पर किए गए अटैक की वजह से पुलिस ने द शील्ड को गिरफ्तार किया। रॉ के कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स द्वारा अब इस मामले पर एक नई जानकारी सामने आई है। कोरी ग्रेव्स ने ट्विटर के जरिए बताया, "कोलंबस में डेविड ओटुंगा ने एक जज को कॉल की थी। ओटुंगा द्वारा कॉल किए जाने के बाद ही द शील्ड की जल्दी रिहाई हो पाई थी। अब सभी रिलेक्स कर सकते हैं।" Made a few calls this morning. Turns out @DavidOtunga has a judge friend in Columbus and called in a late night Labor Day favor for The Shield. Everybody can relax now. ?@MikeRomeWWE #RAW — The Great Corey Graves (@WWEGraves) September 4, 2018 जानकारी के लिए बता दें कि 38 साल के डेविड ओटुंगा पेशे से जाने-माने वकील हैं। उन्होंने दुनिया की सबसे मशहूर यूनिवर्सिटी में शुमार हार्वर्ड विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की है। ओटुंगा द नैक्सस के सदस्य रहे हैं और WWE में रहते हुए उन्होंने 2 बार टैग टीम चैंपियनशिप भी हासिल की है। ओटुंगा ने लंबे समय तक रॉ की कमेंट्री भी संभाली है। पूर्व रैसलर, वकील होने के साथ-साथ ओटुंगा एक एक्टर भी हैं। 3 सितंबर को हुई रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में द शील्ड ने स्ट्रोमैन, मैकइंटायर और जिगलर पर अटैक कर दिया था। इनको छुड़ाने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर आना पड़ा। बाद में पुलिस रोमन, डीन और सैथ को गिरफ्तार कर ले गई। रॉ के आखिरी सैगमेंट में द शील्ड की उसी वैन से वापसी हुई। शील्ड अपने दुश्मनों से बदला ले पाती, इससे पहले ही रॉ के हील सुपरस्टार्स ने उन पर हमला कर दिया। बाद में स्ट्रोमैन, जिगलर और मैकइंटायर ने मिलकर तीनों को बुरी तरह से मारा। काफी सारे फैंस ने ट्विटर पर सवाल उठाए थे कि कैसे शील्ड को जल्दी रिहा कर दिया गया और उनको वैन कैसे मिली।