शील्ड WWE की दुनिया को वो नाम जो सभी सुपरस्टार्स पर हावी है। लगभग तीन साल पहले शील्ड टूट गई थी। हालांकि अब शील्ड ने फिर से एक साथ हाथ मिला लिया है। इस हफ्ते शील्ड ने सर्वाइवर सीरीज से पहले ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में कदम रखा और सुपरस्टार्स पर अटैक किया, इतना ही नहीं शील्ड से ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन भी बच नहीं पाए। जब शील्ड ने स्मैकडाउन में कदम रखा तो, बिग ई -जेवियर वुड्स का मैच सैमी और ओवंस के खिलाफ चल रहा था। शील्ड का म्यूजिक बजते ही ओवंस और सैमी जेन भाग गए लेकिन बिग और वुड्स पर हमाला हुआ। शील्ड ने जब ब्लू ब्रांड में कदम रखा तब उनकी टी-शर्ट पर आधा रॉ लिखा था, जबकि आधा शील्ड का लोगो था। चलिए आपको बताते है कि कैसे की थी स्मैकडाउन के एपिसोड में द शील्ड ने फैंस के बीच में से एंट्री। एंट्री करने से पहले सुपरस्टार्स ने अपने ऊपर पानी डाला और खुद को बाहर जाने के लिए तैयार किया।
सर्वाइवर सीरीज में द शील्ड का मैच द न्यू डे के खिलाफ होने वाला है। रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस ने स्टेफनी मैकमैहन के सामने न्यू डे के खिलाफ मैच की मांग की जिसको तय कर दिया गया। ये मैच इसलिए मांगा गया है क्योंकि पिछले हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज अपने टैग टीम टाइटल को द बार के सामने डिफेंड कर रहे थे । इस दौरान न्यू डे ने रॉ में एंट्री की जिसके कारण डीन और सैथ को अपना टाइटल गंवाना पड़ा। आपको बता दे कि शील्ड TLC पीपीवी के दौरान एक साथ आई थी, लेकिन रेंस की तबीयत खराब होने के बाद कर्ट एंगल को शील्ड में पीपीवी का हिस्सा बनाया गया। जबकि ट्रिपल एच ने भी शील्ड का पार्ट बनकर कई लाइव इवेंट्स में मैच लड़ा। अब शील्ड के मजबूत सुपरस्टार रोमन रेंस ने वापसी कर ली है और अपने लिए सर्वाइवर सीरीज का लक्ष्य भी तय कर दिया है, देखना होगा कि इस मैच में जीत किसकी होती है।