फैंस का इंतजार आज की रॉ में खत्म हो गया। इस पल को दोबारा देखने के लिए चार साल लग गए। जी हां द शील्ड का आज रीयूनियल हो गया। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज की जोड़ी ने द मिज के ग्रुप को बुरी तरह पीटकर आज अपना मिलाप कर ही लिया। पिछले हफ्ते की रॉ में इसकी थोड़ी झलक देखने को मिल गई थी। लेकिन आज की रॉ में इसकी पूरी पिक्चर देखने को मिल गई। दरअसल मिज टीवी में मिज संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शेमस, सिजेरो को भी बुलाया। साथ में कर्टिस एक्सल भी मौजूद थे। सभी ने रोमन रेंस के बारे में काफी कुछ कहा। साथ ही शील्ड के रीयूनियन को भी अफवाह बताया। लेकिन इसके बाद रोमन रेंस आ गए। और उन्होंने मिज को जवाब देते हुए उस अफवाह का जवाब दिया। फिर डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस आ गए। इसके बाद रिंग में द शील्ड का पुराना रंग देखने को मिला। The #HoundsOfJustice are BACK as @WWERomanReigns @TheDeanAmbrose and @WWERollins REUNITE to take down their common enemies! #RAW pic.twitter.com/XcLmUP3wY2 — WWE (@WWE) October 10, 2017 Your eyes aren't deceiving you... #BelieveThat. #RAW@TheDeanAmbrose@WWERomanReigns@WWERollinspic.twitter.com/aZ6LVteIOl — WWE (@WWE) October 10, 2017 इस धमाकेदार सैगमेंट के बाद द शील्ड के मैच का एलान भी कर्ट एंगल ने कर दिया। बैकस्टेज में द मिज दर्द के मारे कराह रहे थे। इसी दौरान कर्ट एंगल भी वहां पहुंचे और उन्होंने टीलएलसी में उनके मैच का एलान कर दिया। टीेएलसी में द मिज, शेमस, सिजेरो का मुकाबला द शील्ड के साथ होगा। IT'S OFFICIAL: @WWERollins, @WWERomanReigns & @TheDeanAmbrose vs. @WWESheamus, @WWECesaro & @mikethemiz in a #TLCMatch at #WWETLC! #RAW pic.twitter.com/BEGQcSMEOY — WWE (@WWE) October 10, 2017 Per #RAW GM @RealKurtAngle, @mikethemiz, @WWECesaro and @WWESheamus will battle THE SHIELD in a #TLCMatch at #WWETLC! #TheShieldpic.twitter.com/3CBm83IPqY — WWE (@WWE) October 10, 2017 ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला मैट हार्डी के साथ हुआ। मैट को पक़ड़ कर स्ट्रोमैन स्टेज पर मारने ले जा रहे थे। लेकिन शील्ड ने आकर स्ट्रोमैन को पीट दिया। एनाउंस टेबल पर उन्हें पॉवरबॉम्ब दे दिया। फिर बैकस्टेज में जाकर मिज ने कर्ट एंगल से कहा कि हमारे साथ इस मैच में एक सदस्य और जुड़ेगा और वो ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे। यानि की टीएलसी में एब फोर ऑन थ्री मुकाबला होगा। "He's DESPERATE for attention... He's DESPERATE to have the @WWEUniverse listen to his GARBAGE!" - @FinnBalor on @WWEBrayWyatt #RAW pic.twitter.com/C2aeS8gkyN — WWE (@WWE) October 10, 2017