जिस पल का लंबे वक्त से WWE यूनिवर्स इंतजार कर रहा था उस पल का गवाह इस हफ्ते रॉ में फैंस बन गए। करीब 10 महीनों के बाद एक बार फिर से शील्ड ने WWE में कदम रख दिया है और ये वापसी शील्ड की सबसे धमाकेदार वापसी में से एक हैं। समरस्लैम से पहले वाली रॉ में डीन एम्ब्रोज ने कमबैक किया था और समरस्लैम के बाद हुई रॉ में शील्ड ने तूफानी अंदाज में अपना परचम लहराया। दरअसल, पिछले साल अक्टूबर महीने में पहले शील्ड को फिर से बनाया गया था। जिसके चलते उन्हें TLC पीपीवी में मैच लड़ना था लेकिन रोमन रेंस की तबीयत खराब होने के कारण शील्ड का सही तरीके से मैच नहीं हो पाया। जब रोमन रेंस की वापसी हुई तब डीन एम्ब्रोज को चोट आई। जिसके कारण शील्ड के प्लान को रोकना पड़ा। अब लगभग 10 महीनों बाद शील्ड के तीनों मेंबर रॉ में है और एक साथ आ चुके हैं। इस हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल को फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। मैच काफी शानदार चला और रेंस ने इसे जीत लिया। मैच के तुंरत बाद मिस्टर मनी इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए और अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश करवाने लगे। उस वक्त रोमन अधमरी हालत में थे और स्ट्रोमैन ने उन्हें किक भी मार दी थी। स्ट्रोमैन ने अपना ब्रीफकेस रेफरी को दिया और अनाउंसर ने मैच का एलान किया। सभी को लगा था कि अब रेंस 24 घंटे के अंदर टाइटल को हार जाएंगे लेकिन मुकाबले की बेल बजने से पहले शील्ड का म्यूजिक बज गया और सैथ रॉलिंस -डीन एम्ब्रोज अपने तीसरे मेंबर रोमन रेंस की मदद करने के लिए बाहर आए।
इसके बाद शील्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया और रिंग के बाहर गिरा दिया। स्ट्रोमैन बार बार कोशिश करते रहे कि वो किसी तरह शील्ड को हरा दे लेकिन शील्ड ने कमेंट्री टेबल पर स्ट्रोमैन को ट्रिपल पावरबॉम्ब मार दिया और अपना शील्ड का साइन बनाया। शील्ड की इस जबरदस्त वापसी से पूरे WWE यूनिवर्स में जोश देखने को मिला। अब देखना होगा कि शील्ड आने वाले हफ्तों में रॉ में क्या करने वाली है।