सर्वाइवर सीरीज अपने पूरे शबाब पर रही और WWE अपने नाटकीय घुमाव से एक बार फिर हमें आश्चर्यचकित करने में कामयाब रहा। पारंपरिक फाइव-ऑन-फाइव, ब्रांड बनाम ब्रांड मुकाबला इससे भिन्न नहीं था। एक स्पॉट इन्फेस्टेड मेगा मैच जिसमें स्मैकडाउन लाइव के कमीशनर को एल्बो ड्रॉप करते बताया गया, उसमें दिखा कि जेम्स एल्सवर्थ ने दखलंदाजी करते हुए ब्राउन स्ट्रोमैन को हटाया और ओवंस ने जेरिको की लिस्ट से स्टाइल्स को हटाया। एयर कनाडा सेंटर पर इन सभी मजेदार सेग्मेंट्स से हटकर सबसे रोमांचक पल रहा शील्ड का एकजुट होना। शील्ड की टीम दो वर्ष के बाद दोबारा जुड़ी और उन्होंने अपना सिग्नेचर ट्रिपल पॉवरबम का भी इस्तमाल किया। मैच की शुरुआत में स्टाइल्स और द लुनाटिक फ्रिंज के बीच विवाद हुआ, जिसका परिणाम यह रहा कि एम्ब्रोस को ब्राउन स्ट्रोमैन ने बाहर कर दिया। यह लुनाटिक फ्रिंज के साथ अच्छा नहीं हुआ क्योंकि वह मैच के दौरान देरी से आए और स्टाइल्स पर पीछे से प्रहार किया। उन्होंने स्टाइल्स को रिंग से बाहर फेंक दिया और लगातार स्टाइल्स पर क्रूर तरीके से प्रहार करते रहे। द फिनोमीनल की रक्षा के लिए जब गार्ड आए, तब रोलिंस और रेन्स एकजुट हुए और अपने भाई को हाथों में लेकर सुरक्षा के घेरे को तोड़ा। मंच बिलकुल तैयार था और रोलिंस व एम्ब्रोस ने रेन्स के साथ स्टाइल्स को एनाउंसर टेबल पर रखकर ट्रिपल पॉवरबम लगाया। जहां यह एक बार की बात है, शील्ड की एकजुटता वेल-राउंडेड मैच की बड़ी हाईलाइट बनी। इससे डीन एम्ब्रोस का मुकाबला अगले महीने TLC में स्टाइल्स के साथ लगभग तय हो चुका है। हो सकता है कि क्लब बनाम शील्ड का मैच भी आगे देखने को मिले। सर्वाइवर सीरीज़़ रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के लिए बेहद खास है। क्योंकि 2012 की सर्वाइवर सीरीज़ में पहली बार दुनिया को शील्ड की झलक देखने को मिली थी। जहां शील्ड के तीनों सदस्यों ने रायबैक पर अटैक कर दिया था और उन्हें रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया था।