इस हफ्ते रॉ में शील्ड ने अपने म्यूजिक के साथ पहले जैसे एंट्री की। रोमन रेंस , सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने क्राउड के बीच से एंट्री की तभी उनको सभी सुपरस्टार्स ने रोक दिया। उसके बाद शील्ड के गुस्से का शिकार पूरे लॉक रुम को होना पड़ा और शील्ड को इसका खामियाजा भूगतना पड़ा। शील्ड को बैकस्टेज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
दरअसल, इस हफ्ते रॉ का आगाज ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के सैगमेंट के साथ हुआ। जिसमें स्ट्रोमैन ने साफ किया कि वो हैल इन ए सैल में रोमन रेंस की बुरी हालत कर देंगे जबकि रेंस के यार्ड को अपना बना लेंगे। साथ ही ड्रू ने कहा कि शील्ड का वक्त पहले था लेकिन अब शील्ड बेकार हो चुकी है और डॉल्फ ने अपनी टीम को सबसे बेहतर बताया। शील्ड के खिलाफ बयानबाजी चल रही थी कि तभी शील्ड का म्यूजिक बजा और वो बाहर आए। हालात को देखते हुए एक्टिंग जनरल मैनेजर कॉर्बिन ने पूरे लॉकर रुम को बाहर भेजा लेकिन शील्ड ने सभी को मारा जबकि सभी 6 सुपस्टार्स को बाकी रैसलर्स ने पकड़कर लिया।
शील्ड इतनी बैकाबू हो गई थी रॉ का लॉकर रुम भी उन्हें संभाल नहीं पा रहा था। जैसे-तैसे ब्रॉन , ड्रू और डॉल्फ को बैकस्टेज लेकर गए लेकिन तभी सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज भी बैकस्टेज भागे। हालांकि बैकस्टेज ज्यादा लड़ाई नहीं हुई लेकिन बैरन कॉर्बिन ने शील्ड को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करवाया।PURE INSANITY in the ring on #RAW as #TheShield tries to get at @BraunStrowman@HEELZiggler & @DMcIntyreWWE! pic.twitter.com/zqpKnaXjw3
— WWE Universe (@WWEUniverse) September 4, 2018
मेन इवेंट के बाद शील्ड ने पुलिस की वैन मेंं वापसी की , पूरे रॉ एरिना को लगा था कि शील्ड अब स्ट्रोमैन, ड्रू और डॉल्फ की हालत बुरी कर देगी लेकिन कुछ अलग नजारा देखने को मिला। पूरे लॉकर रुम ने शील्ड को मार-मारकर अधमरा कर दिया, सैथ रॉलिंस का काफी खून भी निकाला। बाद में लगभग 20 रॉ के सुपरस्टार्स शील्ड पर हंसने लगे।With all the CHAOS in the ring, there is even MORE chaos backstage... #TheShield has been arrested on #RAW. pic.twitter.com/DKgtSGzOyq
— WWE (@WWE) September 4, 2018
खैर, शील्ड के लिए इस हफ्ते की रॉ बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही, पहले हथकड़ी लगी उसके बाद लहूलुहान होना पड़ा। अब देखना होगा कि शील्ड कैसे अपना बदला अगले हफ्ते लॉकर रुम से लेती है। Published 04 Sep 2018, 09:30 ISTThe biggest INjustice of them all may have just been served to #TheShield... #RAW pic.twitter.com/PCNMhYVsEw
— WWE (@WWE) September 4, 2018