सर्वाइवर सीरीज के लिए सिर्फ कुछ दिनों का वक्त बाकी है, उससे पहले रॉ में बड़े मैच का एलान हो गया है। रोमन रेंस शील्ड का हिस्सा कुछ समय से नहीं थे। रेंस बीमारी के कारण WWE से बाहर थे। लेकिन इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी की और 19 नवंबर को होने वाली सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के लिए बड़े मैच का मांग की। हालांकि इस मैच को पहले ऑफिशियली एलान नहीं किया था लेकिन अब कर दिया गया है। "We wanna FIGHT #TheNewDay!" - @WWERomanReigns#RAWpic.twitter.com/RnFqh9u8ZL — WWE (@WWE) November 14, 2017 अब सर्वाइवर सीरीज में शील्ड (रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस) का सामना न्यू डे के खिलाफ होने वाला है। शील्ड ने मंडे नाइट रॉ में सभी फैंस, स्टेफनी मैकमैहन और जनलर मैनेजर कर्ट एंगल के सामने इस मैच की घोषणा की। अब इस मैच को ऑफिशियली एलान कर दिया है। जिसका मतलब साफ है कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में शील्ड बनाम द न्यू डे के बीच महा मुकाबला फैंस को देखने को मिल जाएगा। IT'S OFFICIAL! #TheShield will battle #TheNewDay THIS SUNDAY at #SurvivorSeries! #RAWpic.twitter.com/PWQ0iDtUtL — WWE (@WWE) November 14, 2017 पिछले हफ्ते के रॉ के एपिसोड में रॉ टैग टीम मैच चल रहा था, जिसमें सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज अपने खिताब को शेमस और सिजेरो के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे, लेकिन तभी द न्यू डे ने रॉ में दस्तक दी। जिसके कारण शील्ड का ध्यान उनकी तरफ चला गया और शेमस ने मौका देखकर डीन एम्ब्रोज को बिग बूट मार दिया और मैच को जीत लिया। शील्ड को पिछली रॉ में अपना टाइटल गंवाना पड़ा, जिसके जिम्मेदार वो न्यू डे मानते हैं। खैर, रोमन रेंस की वापसी शील्ड में हो गई है। साथ ही अब सर्वाइवर सीरीज में 6 मैन टैग मैच देखने को मिल जाएगा। कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला किसी मेन इवेंट से कम नहीं होगा क्योंकि लंबे समय बाद किसी पीपीवी में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज एक साथ रिंग में लड़ते हुए दिखेंगे।