WWE में जब भी सबसे कामयाब फैक्शन की बात होगी, तो निश्चित ही उसमें शील्ड का नाम जरूर आएगा। पिछले साल जब शील्ड एक साथ आई थी, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। हालांकि यह सब ज्यादा देर तक नहीं चला और जल्द ही यह तीनों अलग हो गए। पहले रोमन रेंस बीमारी के कारण बाहर हो गए, उसके बाद डीन एंब्रोज के चोटिल होने के कारण फैंस ज्यादा समय तक इन तीनों को एक साथ नहीं देख पाए। हालांकि इन तीनों ने मिलकर सर्वाइवर सीरीज में रॉ vs स्मैक़डाउन के मैच में द न्यू डे को जरूर हराया था। इसके अलावा यह तीनों किसी सिक्स मैन टैग टीम मैच में नजर नहीं आए हैं। एंब्रोज अभी चोट के कारण बाहर चल रहे हैं और अभी उनकी वापसी में काफी समय लग सकता है। इस बीच फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि क्या दोबारा शील्ड को एक साथ देख पाएंगे या नहीं। PWMania की रिपोर्ट के अनुसार रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने हाल में फेसबुक पर सवाल और जवाब सेशन में हिस्सा लिया और उसमें एंगल ने कहा, "शील्ड को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि मुझे पूरा यकीन है कि यह तीनों एक साथ जरूर नजर आएंगे।" एंगल के इस स्टेटमेंट के बाद फैंस को खुशी जरूर हुई होगी, क्योंकि हर कोई इन तीनों को हमेशा ही साथ में देखना चाहते हैं। अभी के लिए रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस अगले हफ्ते होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का हिस्सा होने वाले हैं और दोनों की ही नजर मैंस चैंबर मैच को जीतकर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने पर होगी। इससे पहले इस हफ्ते रेंस और रॉलिंस दोनों ही रॉ में गौंटलेट मैच का हिस्सा होने वाले हैं और देखना होगा कि क्या यह दोनों एक साथ मिलकर रैसल करते हैं, या इनके बीच ही अलग कहानी देखने को मिलेगी।