WWE यूनाइटेड किंगडम ने की NXT सुपरस्टर शिंस्के नाकामुरा अगले NXT UK टूर में लड़ेंगे जो की जून में होने वाली है। उम्मीद है कि नाकामुरा रोस्टर में अपना पहला मैच नहीं लड़ पाएंगे। नाकामुरा को UK टूर के पोस्टर पर भी फीचर नहीं किया गया है। जिससे साफ हो गया है कि मेन रोस्टर का हिस्सा नहीं होंगे। नाकामुरा NXT में 2016 से है उन्होंने उनका पहला मैच NXT Takeover में सैमी ज़ेन के खिलाफ लड़ा था।
2016 खत्म होने तक नाकामुरा NXT के टॉप पर आ गए थे और वो NXT चैंपियनशिप दो बार जीतने वाले दूसरे इंसान बने। नाकामुरा का समोआ जो से भी खिताब के लिए मैच हो चुका है जबकि NXT TakeOver में नाकामुरा को बॉबी रुड के खिलाफ टाइटल गंवाना पड़ा। लेकिन अब नाकामुरा का रीमैच NXT चैंपियनशिप में के लिए NXTTakeover में ओरलैंडो में होने वाला है। अगले WWE ड्राफ्ट की जून में होने की संभावना है, कहा जा रहा है था पहले वो स्मैकडाउन या रॉ का हिस्सा बन सकते थे लेकिन अब नाकामुरा की संभावनाएं कम लग रही है, दरअसल जून में WWE का ड्राफ्ट होने वाला है उसी समय नाकामुरा UK टूर पर होंगे। अभी तक टूर को लेकर नाकामुरा को पोस्टर पर भी फीचर नहीं किया गया है साथ ही उनके लिए कोई मैच तय नहीं किया गया है। आने वाले वक्त में फैंस को इंतजार होगा कि नाकामुरा पोस्टर के साथ-साथ मेन रोस्टर में भी मैच लड़ते दिखे। खैर, नाकामुरा का आने वाले समय में क्या होने वाला है ये शायद कोई अंदाजा नहीं लगा सकता लेकिन नाकामुरा ने जबसे NXT में एंट्री की उन्होंने काफी नाम कमाया है, हालांकि उन्होंने बॉबी रुड के खिलाफ खिताब गंवा दिया था और चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। अब नाकामुका वापसी कर चुके हैं, देखना दिलचस्प होगा कि आगे नाकामुरा के साथ क्या होता है।