नWWE स्मैकडाउन में जॉन सीना का सामना द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ। मैच होने से पहले और मैच होने के बाद भी इस मैच की चर्चा जोरों पर है। कुछ फैंस के लिए नंबर 1 कंटैंडर मैच का नतीजा चौंकाने वाला है, जबकि मैच में जो कुछ भी देखने को मिला, फैंस अभी तक उसी बात की चर्चा कर रहे हैं। इस मैच में शिंस्के नाकामुरा ने जॉन सीना को हराया और वो WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। मैच के बाद बैरन कॉर्बिन ने नाकामुरा पर अटैक किया, जिन्हें बचाने के लिए जॉन सीना आए। इसके अलावा मैच में कुछ और रोचक पल देखने को मिले। जब जॉन सीना नाकामुरा के पास हार के बाद हाथ मिलाने के लिए गए तो शिंस्के नाकामुरा, जॉन सीना से माफी मांगते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल मैच को दौरान जॉन सीना को नाकामुरा ने सुप्लैक्स दिया। जिसकी वजह से जॉन सीना की मैट पर लैंडिंग गर्दन के बल हुई। गिरने के तुरंत बाद ही सीना ने अपनी गर्दन पकड़ ली, रैफरी ने सीना का हाल-चाल जानने की कोशिश की। सीना गर्दन के बल गिरने के बाद भी सुरक्षित रहे। इसी वजह से नाकामुरा ने सीना से माफी मांगी।
जॉन सीना भले ही नंबर 1 कंटैंडर मैच हार गए हों, लेकिन मैच के बाद उन्होंने जो कुछ भी किया, वो बातें साबित करती है कि आखिर क्यों जॉन सीना दुनिया भर के रैसलिंग फैंस के फेवरेट रैसलर हैं। हार के बाद भी सीना अपने विरोधी नाकामुरा के पास गए और उनका हाथ पकड़कर हवा में किया। द लीडर ऑफ सीनेशन जॉन सीना पर ड्रीम मैच में जीत हासिल करने के बाद अब नाकामुरा का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ समरस्लैम में होगा। समरस्लैम 20 अगस्त (भारत में 21 अगस्त) को होगी।