WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट साइन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में लंदन में हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का मैच हुआ था। जिसमें शर्त रखी गई थी कि जीतने वाला सुपरस्टार अपने हिसाब से मैच को तय कर सकता है। अब मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होने वाला है। स्मैकडाउन की जनलर मैनेजर पेज ने ऑफिशियली ट्विटर पर एलान किया है कि चैंपियन एजे स्टाइल्स और नाकामुरा की दुश्मनी के लिए इस हफ्ते के एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा। मनी इन द बैंक पीपीवी 17 जून भारत में 18 जून को होने वाली है। इस पीपीवी में स्टाइल्स और नाकामुरा का लास्ट मैन स्टैंडिंग होने वाला है।
नाकामुरा ने रॉयल रंबल 2018 को जीता था जिसके बाद उन्होंने एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया के लिए चैलेंज किया। हालांकि नाकामुरा को हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और बैकलैश में चैंपियनशिप के लिए मौका मिला लेकिन शिंस्के को हमेशा हार का सामना करना पड़ा। अब मनी इन द बैंक में पूर्व NXT चैंपियन और WWE के चैंपियन भिड़ने वाले हैं। आपको बता दे कि नाकामुरा इस वक्त हिल बने हुए है और बार बार एजे स्टाइल्स पर वार करते आ रहे हैं। नाकामुरा ने कई बार स्टाइल्स को लो ब्लो मारा। जिसके बाद दोनों का जबरदस्त मैच देखने को मिला जिसमें नाकामुरा जीते और उन्होंने स्टाइल्स को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के लिए चैलैंज किया । खैर , कुछ दिनों बार ये दोनों दिग्गज रिंग में भिड़ने वाले हैं। इस मैच के लिए कहा जा रहा है कि नाकामुरा चैंपियन बन जाएंगे अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक में क्या होता है।