Shinsuke Nakamura New Us Champion Fans Reaction: WWE Survivor Series 2024 में एलए नाइट (LA Knight) ने शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के खिलाफ मैच में यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की। शिंस्के WWE में वापसी के बाद से ही नाइट पर लगातार भारी पड़ते हुए आए हैं। उन्होंने Survivor Series में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में भी मेगास्टार के लिए मुश्किलें खड़ी की। एलए नाइट ने मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा का डटकर सामना किया। हालांकि, नाइट अंत में नाकामुरा के सामने एक बार फिर कमजोर पड़ गए। बता दें, शिंस्के ने एलए को किशांसा देकर पिनफॉल के जरिए हराकर यूएस चैंपियन के रूप में उनकी बादशाहत का अंत कर दिया। इसके साथ ही जापानी सुपरस्टार अपने करियर में तीसरी बार यूएस चैंपियन बन चुके हैं। WWE फैंस शिंस्के नाकामुरा के यूएस चैंपियन बनने से गदगद नज़र आ रहे हैं और उनसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
WWE Survivor Series 2024 में शिंस्के नाकामुरा के यूएस चैंपियन बनने पर फैंस से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:
[अब उन्हें (शिंस्के नाकामुरा) सही तरह इस्तेमाल करने का समय आ चुका है।]
(शिंस्के नाकामुरा के इस यूएस चैंपियनशिप रन को डिलीवर करना चाहिए। लोगों को अब इससे काफी उम्मीदें हैं।)
(मैं सरप्राइज हूं कि उन लोगों ने एंड्राडे या कार्मेलो हेज को एलए नाइट का यूएस चैंपियनशिप रन खत्म करने के लिए बुक नहीं किया। हालांकि, मैं इससे नाखुश नहीं हूं कि शिंस्के नाकामुरा ने यूएस चैंपियनशिप जीता है।)
(शिंस्के नाकामुरा को स्पॉटलाइट में वापस देखकर अच्छा लगा।)
(एलए नाइट ने यूएस चैंपियन के रूप में बार सेट किया है। मुझे उम्मीद है कि इस बार चैंपियन के रूप में डिलीवर करेंगे।)
(शिंस्के नाकामुरा के पास WWE में मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन एंट्रेंस है। यह टाइटल चेंज के लिए भी अच्छा है। एलए नाइट टाइटल होल्ड करने से ज्यादा इसे चेस करते वक्त ज्यादा अच्छे लगे थे।)
(यह काफी साधारण चीज है। लोग इसे अच्छा कैसे बता रहे हैं। लोगन पॉल द्वारा यूएस टाइटल के साथ कुछ नहीं किए जाने के बाद एलए नाइट ने इस टाइटल को एक बार फिर लोकप्रिय और रोचक बनाया और आप लोग इस चीज से खुश हैं कि शिंस्के नाकामुरा ने इसे आसानी से हासिल कर लिया।)