WWE स्मैकडाउन में फैंस को शिंस्के नाकामुरा का मेन रोस्टर में डैब्यू देखने को मिला। द मिज़ और मरीस अपने रैसलमेनिया विरोधियों जॉन सीना और निकी बैला की ड्रैस में आकर उनका मज़ाक उड़ा रहे थे। तभी नाकामुरा का शानदार एंट्रैंस म्यूजिक बजा और वो एरिना में आ गए।
काफी सारे फैंस को हैरानी हुई कि आखिर क्यों उन्होंने डैब्यू करने के बाद रिंग में आकर द मिज़ और मरीस के सैगमेंट में दखल नहीं दी। उसका कारण था कि नाकामुरा को स्मैकडाउन लाइव और 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद डार्क मैच के लिए एडवर्टाइज़ किया गया था। फैंस को इंतजार करने का काफी फायदा हुआ।
द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल नाकामुरा का सामना मेन रोस्टर के अपने पहले मैच में डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ। मैच के आखिर में नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर पर अपना फिनिशिंग मूव 'किनशाशा' लगाकर जीत हासिल की।
नाकामुरा ने NXT में 1 साल बिताने के बाद मेन रोस्टर में डैब्यू किया था। उन्होंने पिछले साल NXT टेकओवर डैलस में डैब्यू किया था। हाल ही में रैसलमेनिया से पहले हुए NXT टेकओवर ओरलैंडो में उन्हें चैंपियनशिप मैच में बॉबी रूड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उनको हार का मुंह इसलिए देखना पड़ा, क्योंकि उन्हें मेन रोस्टर में डैब्यू करना था।
जापानी रैसलिंग लैजेंड शिंस्के नाकामुरा के मेन रोस्टर में आने की बाते काफी समय पहले से चल रही थी। आखिरकार उन्होंने एक शानदार डैब्यू करते हुए फैंस को एक खास तोहफा दिया। नाकामुरा पहले भी स्मैकडाउन लाइव में जाने की इच्छा जता चुके थे। अगले हफ्ते WWE ड्राफ्ट होगा, ऐसे में अगले हफ्ते ही पता चल पाएगा कि उनकी फाइट भविष्य में किसके साथ होगी।
Published 05 Apr 2017, 13:26 IST