रैसलमेनिया 33 के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू करने के बावजूद शिंस्के नाकामुरा ने अबतक मेन रोस्टर में कोई मैच नहीं लड़ा था। हार्डकोर रैसलिंग फैंस को इस बात का बेसबरी से इंतज़ार था कि नाकामुरा को मेन रोस्टर में लड़ते हुए देखना चाहते थे और सबकी इच्छा पूरी हुई बैकलैश पीपीवी में। रैसलमेनिया 33 के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव के पहले एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा का सामना हुआ डॉल्फ जिगलर के साथ और इस मैच में नाकामुरा ने अपने टैलंट का अच्छा नमूना पेश किया और यह दिखाया कि उनकी रैसलिंग की इतनी तारीफ क्यों होती है। ना सिर्फ किंग ऑफ स्ट्रॉंग स्टाइल ने जिगलर के खिलाफ अपना मैच जीता, बल्कि आगे के लिए राह भी तैयार की, जिससे साफ पता चलता है कि वो इस जीत पर ही नहीं रुकने वाले। नाकामुरा ने जीतने के बाद WWE.com पर कहा, " जिगलर को नहीं पता था कि मैं कौन हूँ, लेकिन आज मुझसे हारने के बाद जिगलर को पता चल गया होगा कि मैं कौन हूँ।"
मेन रोस्टर में आने से पहले नाकामुरा ने हर जगह अपनी रैसलिंग का लोहा मनवाया है और उसी वजह से उनका नाम किंग ऑफ स्ट्रॉंग स्टाइल पड़ा। NXT में भी उन्होंने कई शानदार मैच लड़े, जिसमें सैमी जेन के खिलाफ उनका डैब्यू, समोआ जो के साथ उनकी फिउड अहम रही। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा दो बार के NXT चैम्पियन रहे हैं। ब्लू ब्रांड में आने के बाद जिगलर के साथ फिउड की शुरुआत करने वाले नाकामुरा ने अब बैकलैश में उन्हें हरा दिया है, तो ऐसा मुश्किल ही नज़र आता है कि यह कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा और अफवाहों को सच माने, तो नाकामुरा अब यूएस चैम्पियन केविन ओवंस के साथ कहानी में आ सकते हैं। आपको बता दें कि बैकलैश पीपीवी में केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स का मैच हुआ, जिसे काउंट आउट से केविन ओवंस ने जीता, मैच के अंतिम क्षणों में स्टाइल्स को थोड़ी चोट आई है, जिसके बाद यह बात साफ नहीं है कि वो कबतक फिट हो पाएंगे। इसी वजह से नाकामुरा और ओवंस की फिउड अब होती नज़र आ रही है, बाकी इस मुद्दे पर अधिक जानकारी इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव में मिल जाएगी।