WWE SmackDown में 576 दिनों बाद इन-रिंग रिटर्न पर स्टार की जीत, चैंपियन का किया बुरा हाल

WWE SmackDown, Shinsuke Nakamura, LA Knight, Andrade,
WWE से शिंस्के नाकामुरा को बड़ा पुश मिल रहा है (Photo: WWE.com)

Shinsuke Nakamura In-Ring Return: फेेमस WWE सुपरस्टार ने इस हफ्ते SmackDown में 576 दिनों बाद अपना इन-रिंग रिटर्न किया। बता दें, इस स्टार को WWE Survivor Series 2024 में बड़ा चैंपियनशिप मैच भी लड़ना है। इस रेसलर ने अपने इन-रिंग रिटर्न मैच में नए थीम सॉन्ग के साथ स्पेशल एंट्री की। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) हैं जिनकी कुछ हफ्ते पहले SmackDown में वापसी हुई थी। उन्होंने ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते अपने इन-रिंग रिटर्न पर पूर्व Speed चैंपियन एंड्राडे (Andrade) का सिंगल्स मैच में सामना किया।

पूर्व AEW सुपरस्टार ने इस मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे शिंस्के थोड़े वक्त के लिए बैकफुट पर जरूर गए लेकिन उन्होंने मैच का कंट्रोल हाथ से जाने नहीं दिया। इस मुकाबले के अंतिम पलों में नाकामुरा ने टर्नबकल पैड को खोल दिया। इसके बाद जब एंड्राडे ने जापानी सुपरस्टार को रनिंग मिटियोरा मूव देना चाहा तो वो रास्ते से हट गए। इससे पूर्व AEW स्टार खुले टर्नबकल से टकरा गए। जल्द ही, शिंस्के नाकामुरा ने उन्हें किशांसा देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा ने एक बार फिर की यूएस चैंपियन एलए नाइट की हालत खराब

शिंस्के नाकामुरा ने WWE SmackDown के आखिरी दो एपिसोड में यूएस चैंपियन एलए नाइट के खिलाफ मैच के बाद उनपर अटैक किया था। एलए ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इसका बदला लेना चाहा और वो नाकामुरा के मुकाबले के बाद उनपर अटैक करना चाहते थे। हालांकि, शिंस्के को इस बात का शायद पहले से ही आभास था। यही कारण है कि उन्होंने नाइट के उनपर हमला करने से पहले ही उनकी आंखों में मिस्ट फेंक दी। इस वजह से मेगास्टार का बुरा हाल हो गया। बता दें, Survivor Series 2024 में एलए नाइट vs शिंस्के नाकामुरा का यूएस चैंपियनशिप मैच होना है। नाइट ने SmackDown के इसी एपिसोड में उनपर मिस्ट फेंके जाने के बाद नाकामुरा को यूएस चैंपियनशिप मुकाबले को लेकर धमकी दी। हालांकि, मेगास्टार के लिए इस मैच में शिंस्के का सामना करना बिल्कुल आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications