पिछले हफ्ते मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट के दौरान स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने केविनओवंस को हराकर वो नए यूएस चैंपियन बने थे। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने यूएस ओपन चैलेंज किया था, जिसके बाद जॉन सीना ने उनके चैलेंज को स्वीकार किया था. हालांकि अंत में वो मैच नहीं हो पाया था। स्मैकडाउन ख़त्म होने के बाद WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक पोल किया, जिसमें उन्होंने फैंस से पूछा कि वो एजे स्टाइल्स के यूएस ओपन चैलेंज का जवाब देने के लिए कौन से सुपरस्टार को चुनेंगे। इस पोल में WWE ने फैंस को जो विकल्प दिए हैं, वो हैं जॉन सीना, शिंस्के नाकामुरा, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन, चेड गैबल, जेसन जॉर्डन, डॉल्फ़ जिगलर और टाय डिलिंजर। फैंस ने एजे स्टाइल्स के प्रतिद्वंदी के रूप में जॉन सीना से ज्यादा वोट शिंस्के नाकामुरा को दिए । जी हाँ जहाँ एक तरफ जॉन सीना को 29 प्रतिशत वोट मिले, तो शिन्स्के नाकामुरा को 37 प्रतिशत वोट मिलें। इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि फैंस जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच के मैच देख चुके हैं। हालांकि उन्हें अबतक शिन्स्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के मैच का इंतजार है। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि इन दोनों बेहतरीन रैसलर्स के बीच WWE के बाहर शानदार मैच देखने को मिले हैं और जब यह दोनों स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने, तो उसके बाद से ही इस मैच के लिए उत्सुकता काफी बढ़ गई है। इस पोल से लेकिन इस बात को साबित नहीं किया जा सकता कि फैंस ने सीना को खारिज कर दिया है, क्योंकि उन्होंने इस पोल में शिन्स्के नाकामुरा को कड़ी टक्कर दी है। सीना और नाकामुरा के अलावा सैमी जेन को 14 प्रतिशत, टाय डिलिंजर को 6 प्रतिशत, तो कॉर्बिन और गैबल को 4-4 प्रतिशत वोट मिले हैं। एजे स्टाइल्स अब बैटलग्राउंड पीपीवी में अपने यूएस चैंपियनशिप को केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि स्टाइल्स भी सीना की तरह ही यूएस चैंपियनशिप को ओपन चैलेंज के जरिए एक बार फिर फेम में ला सकते हैं।