रैसलमेनिया 33 के बाद हुई स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में फैंस का इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार शिंस्के नाकामुरा ने मेन रोस्टर में डैब्यू कर ही लिया। पूरे एक साल तक NXT में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शिंस्के नाकामुरा ने अनुमान के मुताबिक स्मैकडाउन रोस्टर जॉइन किया।
रैसलमेनिया 33 में मिली हार के बाद मिज और मरीस, जॉन सीना और निकी बैला की तरह ड्रेस अप होकर रिंग में आए थे और आज भी वो उनका मज़ाक बनाने में लगे हुए थे। हालांकि तभी शिंस्के का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आए, उनके आते ही मिज और मरीस रिंग से चले गए और नाकामुरा ने अपने आगाज का ऐलान किया।
आपको बता दें कि शिंस्के नाकामुरा ऑरलैंडो में हुए NXT TakeOver के मेन रोस्टर का हिस्सा थे, जहां NXT चैंपियनशिप के लिए उन्हें बॉबी रूड ने क्लीन तरह से हराया। उस हार के बाद इस बात की आशंका लगाई जाने लगी थी कि अब वो मेन रोस्टर में नज़र आ सकते हैं।
फैंस के साथ-2 शिंस्के के लिए भी यह पल काफी खास था, क्योंकि उन्होंने पहले ही स्मैकडाउन रोस्टर को जॉइन करने का मन बनाया था, क्योंकि उसकी वजह से उन्हें जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिल सकता था।
नाकामुरा के अलावा रॉयल रंबल मैच के दौरान नज़र आने वाले टाय डिलिंजर ने भी स्मैकडाउन में डैब्यू किया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में कर्ट होकिंस रिंग में आकर लॉकर रूम के लिए ओपन चैलेंज किया, जिसके बाद टाय डिलिंजर ने आकर उनके चैलेंज को स्वीकार किया और उन्हें एक तरफा मैच में हराया।
Published 05 Apr 2017, 14:27 IST