रैंडी ऑर्टन की लैगेसी को खत्म करने के बाद अब WWE चैंपियन जिंदर महल को नाया चैलेंजर चाहिए। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जिंदर महल रिंग में आए और अपनी खास जीत के बारे में बताने लगे। तभी वहां 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना पहुंच गए जिसके बाद रिंग में कहा-सुनी हुई जिसके बाद ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन बाहर आए और बड़ी घोषणा कर दी।
डेनियल ब्रायन ने समरस्लैम की घोषणा कर दी है जिसके बाद ये साफ है कि अलग हफ्ते नाकामुरा और सीना में से जो भी जीत दर्ज करेगा वो जिंदर महल के खिलाफ समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर बन जाएगा। सीना ने दावा किया है कि वो समरस्लैम में जिंदर के खिलाफ लड़ेंगे और 17वीं बार चैंपियनशिप के खिताब को जीत लेंगे। दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जब जिंदर महल के सामने सीना आ तो उन्हें लगा कि वो कुछ गलत बोलने जा रहे है लेकिन सीना उन्हें जीत की बधाई देने के लिए आए थे जिसके बाद ये मामला सामने आया। वहीं अब नाकामुरा भी इस पिक्चर में शामिल हो गए है। शिंस्के नाकामुरा ने सीना के खिलाफ ड्रीम मैच पर प्रतिक्रिया दी।
शिंस्के नाकामुरा ने कहा कि "अगले हफ्ते उन्हें सीना से लड़ना है जिसका मतलब है कि मैं समरस्लैम में जिंदर महल के खिलाफ लड़ने वाला हूं " नाकामुरा ने कम शब्दों में बड़ी बात बोलते हुए साफ कर दिया है कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में वो जीत दर्ज कर लेंगे। रैंडी ऑर्टन को हराने के बाद चैंपियन जिंदर महल ने साफ किया था कि वो जॉन सीना को हराना और उनकी विरासत को खत्म करना चाहते हैं। WWE ने चैंपियनशिप के लिए मैच की घोषणा कर दी लेकिन इस मैच में जीत किसकी होती है ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि फैंस तो यहीं चाहेंगे WWE समरस्लैम में 16 बार के पूर्व चैंपियन और चैंपियन जिंदर महल का मैच उन्हें देखने को मिले।