Shinsuke Nakamura: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) की धमाकेदार वापसी देखने को मिली। वो काफी महीनों बाद एक बार फिर से एक्शन में नज़र आए। उन्होंने एक सिंगल्स मैच में पूर्व 24/7 चैंपियन मैडकैप मॉस (Madcap Moss) का सामना किया और उनपर शानदार तरीके से जीत भी दर्ज की।शिंस्के नाकामुरा की वापसी का ऐलान कुछ समय पहले ही देखने को मिल गया था। दरअसल, ब्लू ब्रांड में उन्होंने अपने ओल्ड स्टाइल में रिटर्न किया और इसी बीच फैंस की ओर से उन्हें जबरदस्त तरीके से प्रतिक्रिया मिली। फैंस ने उनका थीम सॉन्ग गाया। मैडकैप मॉस आए और फिर दोनों का सिंगल्स मैच देखने को मिला।मैच शुरू होते ही मॉस में दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा समय तक वो ऐसा नहीं कर पाए। नाकामुरा ने मोमेंटम हासिल किया और कुछ हार्ड-हिटिंग मूव्स का बेहतरीन तरह से प्रदर्शन किया। उन्होंने मॉस को किंसाशा से हिट किया और फिर पिन करते हुए जीत दर्ज की। नाकामुरा ने एक शानदार जीत अपने नाम की।WWE India@WWEIndiaWelcome back, @ShinsukeN! #ShinsukeNakamura #SmackDown174Welcome back, @ShinsukeN! 🙌 #ShinsukeNakamura #SmackDown https://t.co/ZubfoERhk6फैंस बहुत समय से उन्हें मिस कर रहे थे। अब उम्मीद है कि जापान के दिग्गज सुपरस्टार एक बार फिर से फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाएंगे। मैच के बाद एक वीडियो पैकेज दिखाया गया था, जहां स्कार्लेट ने कार्ड शो किया, जिसपर शिंस्के नाकामुरा की फोटो थी। कैरियन क्रॉस वीडियो में दिखे और उन्होंने शिंस्के का भविष्य में सामना करने के संकेत दे दिए हैं।WWE में Shinsuke Nakamura की 5 महीनों बाद इन-रिंग एक्शन में हुई वापसीशिंस्के नाकामुरा का WWE टीवी पर आखिरी मैच लगभग 5 महीने पहले हुआ था। वो सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ SmackDown के 11 नवंबर 2023 के एपिसोड में नज़र आए थे। इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद नाकामुरा ने NOAH और कुछ लाइव इवेंट्स में काम किया था। हालांकि, टीवी पर 155 दिनों बाद उनका रिटर्न देखने को मिला है। नाकामुरा ने अपने लिए एक नई शुरुआत की है और उम्मीद है कि वो पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे।Shinsuke Nakamura@ShinsukeNI’m back 7989776I’m back ⚡️ https://t.co/c9NWrQAw2uWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।