WWE ने इस हफ्ते की स्मैकडाउन के लिए शिंस्के नाकामुरा के सैगमेंट की घोषणा कर दी है। इससे पहले नाकामुरा स्मैकडाउन में डॉल्फ के खिलाफ नजर आए थे। वहीं इस बार भी डॉल्फ जिगलर एक बार फिर से "किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल" को बाहर बुला सकते हैं। नाकामुरा के लिए अफवाहें ये है कि बैकलैश पीपीवी से पहले उनका कोई भी मैच टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा, या यूं कहे कि उनको मैच नहीं दिया जाएगा। ये इलसिए हो रहा है क्योंकि इसके जरिए नाकामुरा को ज्यादा लोकप्रियता और फैंस के मन में उनके लिए दिलचस्पी बढ़ेगी। हालांति उनका फिउड डॉल्फ के खिलाफ ही दिखाया जाएगा जबकि नाकामुरा कुछ डार्क मैच लड़ चुके हैं। इस बार कि स्मैकडाउन लाइव लंदन में होने वाली है और WWE पहले ही घोषणा कर चुका कि नाकामुका का सैगमेंट फैंस को देखने को मिलेगा। उम्मीद सभी को यहीं होगी कि डॉल्फ जिगलर रिंग में आएंगे और नाकामुरा को बाहर बुलाएंगे दोनों सुपरस्टार्स के बीच शब्दों का खेल चल सकता है। कहा यहां तक भी गया है कि जैसे ही नाकामुका अटैक करने वाले होंगे तब हमेशा की तरह हॉल्फ वहां से चले जाएंगे। हालांकि ये सब इसलिए प्लान किया जा रहा है क्योंकि बैकलैश में फैंस को डॉल्फ जिगलर और नाकामुरा का एक अच्छा मैच दिख सके। इसमें कोई शक नहीं है कि स्मैकडाउन के मेन रोस्टर में शिंस्के नाकामुरा बड़े स्टार है और उनकी लोकप्रियता को बढ़ने के लिए ही कंपनी बैकलैश से पहले किसी भी प्रकार के मैच की बुकिंग नहीं रख रही है। सभी फैंस की निगाहें सिर्फ और सिर्फ बैकलैश में नाकामुरा के प्रदर्शन पर टीकी होंगी। बैकलैश के प्रोमो में सबसे ज्यादा नाकामुरा को ही दिखाया जा रहा है, हालांकि अभी तक ऑफिशियली ये एलान नहीं हुआ है कि उनका मैच किसके खिलाफ होगा। खैर, उम्मीद है कि आने वाली स्मैकडाउन में ये साफ हो जाएगा कि नाकामुरा का मैच डॉल्फ के साथ होना है या फिर किसी और के खिलाफ।