स्मैकडाउन में अगले हफ्ते जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच नंबर वन कंटेंडर मैच के लिए हर जगह हलचल तेज हो रही है। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को समरस्लैम में चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ पीपीवी में टाइटल मैच दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले जॉन सीना को नाकामुरा ने संदेश भेजा है।
पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में जिंदर महल और 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना के बीच रिंग में बहस चल रही थी जिसमें सीना ने एलान किया कि वो समरस्लैम में जिंदर को हराकर 17वीं बार चैंपियन बनेंगे। हालांकि ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजेर डेनियल ब्रायन वहां पहुंच गए और साफ कर दिया कि अगले हफ्ते सीना Vs नाकामुरा का नंबर वन कंटेंडर मैच होगा और जीतने वाले को टाइटल शॉट समरस्लैम में मिल जाएगा। फिलहाल, जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के मैच को अभी से ड्रीम मैच के रुप में देखा जा रहा है।
ब्लू ब्रांड के इस ऐतिहासिक मैच से पहले शिंस्के नाकामुरा अपने इरादें सीना को साफ कर चुके हैं। नाकामुरा के मुताबिक जॉन सीना उनसे जीत नहीं सकते हैं। "इस स्मैकडाउन, मैं जॉन सीना को हरा दूंगा जिसके बाद महाराजा जिंदर महल के खिलाफ समरस्लैम में मुकाबला करुंगा। मैं तुम्हें देख लूंगा सीना " हालांकि शिंस्के नाकामुरा के कड़े शब्दों में चेतावनी सीना के लिए कोई अहमियत नहीं रखती है सीना पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो 17 वीं बार चैंपियन बनने वाले हैं। खैर, अब देखना होगा कि जब ब्लू ब्रांड की रिंग में 16 बार के पूर्व चैंपियन और शिंस्के नाकामुरा की भिड़ंत होती है तो जीत किसकी होती है, लेकिन फैंस को भरोसा है कि जॉन सीना ही इस मैच को जीतकर समरस्लैम में द मॉर्डन डे महाराजा को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे ।