WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने हाल ही में अपनी राय दी है कि क्यों शिंस्के नाकामुरा इस साल के 30 मैन रॉयल रंबल मैच में जीतने के लिए एकदम सही सुपरस्टार हैं। WWE के मेन रोस्टर में आने के बाद से, पूर्व NXT चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने स्मैकडाउन लाइव में अपना नाम बनाने के लिए काफी कुछ किया है। नाकामुरा, जिन्हें लोग जापान में रैसलिंग लेजेंड मानते हैं, उन्होंने प्रो रैसलिंग में अपना नाम न्यू जापान प्रो रैसलिंग से बनाया था। आपको बता दें कि नाकामुरा IWGP हैवीवेट चैंपियन और IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा नाकामुरा 2 बार NXT चैंपियन भी बन चुके हैं लेकिन, मेन रोस्टर में अपना डेब्यू करने के बाद से ही नाकामुरा ने कोई भी चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम नही की है। ऐज ने अनुसार, नाकामुरा ने NJPW में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के कारण यह साबित कर दिया है कि वो एक स्पेशल रैसलर हैं। ऐज ने कहा कि अमेरिकन फैंस और दुनिया भर में मौजूद प्रो रैसलिंग फैंस ने अभी तक नही देखा है कि नाकामुरा रिंग में क्या कर सकते हैं। इसके अलावा ऐज ने कहा कि सैमी और रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स को हराने के बाद, WWE फैंस जान चुके हैं कि नाकामुरा रिंग में अंदर क्या कुछ नहीं कर सकते। ऐज ने यह भी कहा कि WWE की क्रिएटिव टीम अगर नाकामुरा को इस साल के रॉयल रम्बल को जीतने का मौका दे तो यह काफी अच्छा होगा। WWE यूनिवर्स को अब इस रविवार (भारत में सोमवार) तक इंतजार करना होगा यह जानने के लिए कि इस साल के रॉयल रंबल मैच का विजेता कौन होगा। इस साल का रॉयल रंबल पीपीवी फिलाडेल्फिया के वेल्स फार्गो सेंटर में होगा और शिंसुके नाकामुरा भी रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे और कोशिश करेंगे कि साल के रॉयल रम्बल विजेता वो ही हो। लेखक-सौमिक दत्ता,अनुवादक- ईशान शर्मा