इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद डॉल्फ जिगलर का सामना लगातार तीसरे हफ्ते शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ। द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल नाकामुरा ने रैसलमेनिया के बाद हुई स्मैकडाउन लाइव के दौरान द मिज़ और मरीस के सैगमेंट में डैब्यू किया था। उस रात भी स्मैकडाउन और 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद उन्होंने डॉल्फ जिगलर को हराया था। फैंस को जल्द ही शिंस्के नाकामुरा और द शोऑफ डॉल्फ जिगलर के बीच मैच दुश्मनी टीवी पर जल्द ही देखने को मिल सकती है। लगातार तीसरे हफ्ते डार्क मैच में नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को मात दी। डार्क मैचों को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता। ज्यादातर डार्क मैचों में फेस की जीत होती है, ताकि फैंस जाते हुए हंसी-खुशी घर जाएं। Dark match after 205 live nakamura vs Ziggler #205Live #SDLive pic.twitter.com/Lk9hw01Mzr — Everything WWE (@WWEGunslinger) April 19, 2017 The #SDLive dark match featured @ShinsukeN vs @HEELZiggler Wrestling is so good sometimes, you guys. pic.twitter.com/W5C2P8qEIy — David Rockey (@hoss_buddy) April 19, 2017 नाकामुरा को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और WWE इस बात से काफी खुश नजर आ रही है। डॉल्फ जिगलर के साथ नाकामुरा की फाइट खत्म होने के बाद उन्हें किसी बड़ी फाइट में जगह मिल सकती है। WWE क्रिएटिव्स नाकामुरा को टीवी पर लाने से पहले डार्क मैचों में अच्छे से टेस्ट कर रहे हैं। नाकामुरा जैसे ही मेन रोस्टर मैचों के लिए रेडी हो जाएंगे, फैंस को उनके शानदार मैच देखने को मिलेंगे। डॉल्फ जिगलर और नाकामुरा जल्द ही टीवी पर लड़ सकते हैं और बैकलैश पीपीवी में इनका मैच देखने को मिल सकता है। कंपनी द्वारा नाकामुरा को डार्क मैच में लड़ाने का फैसला काफी अच्छा है। इसकी वजह से शिंस्के नाकामुरा को NXT और मेन रोस्टर के अंतर को समझने में मदद मिलेगी। फैंस नाकामुरा के शानदार मूव्स को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जल्द ही फैंस की तमन्ना पूरी होने वाली है। आपको बता दें कि नाकामुरा एक जापानी रैसलर और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं। वो न्यू जापान प्रो रैसलिंग में 3 बार IGWP हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। नाकामुरा की गिनती दुनिया के चुनिंदा बेहतरीन टैक्निकल रैसलरों में होती है।