ब्रॉक लैसनर से लड़ने का मौका मिला तो जरुर लडूंगा: सिनसुके नाकामुरा

जापानी रैसलिंग दिग्गज औऱ मौजूदा NXT चैंपियन सिनसुके नाकामुरा ने चैनल गाइड मैगजीन को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान नाकामुरा ने NXT के अनुभव, ब्रॉक लैसनर से मैच समेत काफी सारी बातों के बारे में चर्चा की। नाकामुरा जापानी रैसलिंग के एक लेजेंड हैं और वो थोड़े ही समय में वो NXT के बड़े स्टार बनकर उभरे हैं। नाकामुरा ने कहा, "जापान में रैसलिंग का काफी कल्चर रहा है। बचपन में WWE का बड़ा फैन नहीं था। WWE जापानी स्टाइल से काफी अलग थी। हमारे यहां अमेरिका, यूरोप के अलग-अलग देशों से लोग आते थे। ज्यादातर स्टार्स भी WWE में भी जाते थे। मुझे आंद्रे द जाइंट काफी पसंद थे। मैं नहीं जानता कि उनके खिलाफ फाइट करना कैसा रहता। लेकिन मैं उनकी तरह फाइट करना चाहता है। NXT के अनुभव को साझा करते हुए नाकामुरा बोले, "अब मैं NXT में हूं और मेरा ज्यादातर समय WWE परफॉर्मेंस सैंटर में गुजरता है। मुझे टैरी टेलर से बात करना का मौका मिला है। उनकी बातें मेरे लिए काफी अच्छी रही है। NXT के ज्यादातर रैसलर काफी युवा हैं और मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है"। NXT चैंपियनशिप के लिए समाओ जो को हराने वाले नाकामुरा ने उनके बारे में बोलते हुए कहा, "मुझे पता है कि समाओ जो 22 को आ रहे हैं। उनकी तकनीक काफी अच्छी है। वो रैसलिंग के अलावा MMA में भी माहिर हैं। NXT में उन्हेंं फेस करना काफी अच्छा और चैलेंजिंग है"। जब नाकामुरा से ब्रॉक लैसनर के साथ मैच के बारे में पूछा गया तो इस पर बोलते हुए नाकामुरा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो जरूर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फाइट करने को तैयार हैं। "अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरुर लैसनर के खिलाफ मैच लडूंगा। मुझे इस मैच के लिए अपना शरीर तैयार करना होगा, क्योंकि काफी मुश्किल होने वाला है"।