एक कॉन्फ्रेंस कॉल इंटरव्यू के दौरान जापानी रैसलर शिंस्के नाकामुरा ने रैसलमेनिया और आगे की योजनाओं को लेकर खुलकर बात की। पूर्व NXT चैम्पियन नाकामुरा ने रॉ और स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू और बुलेट क्लब को लेकर भी चर्चा की। आइये जानते हैं कि इस भविष्य के सितारे ने क्या-क्या कहा।
सवाल- जापानी और WWE के शैड्यूल में क्या अंतर है? एक ओर जापान में आपको रैसल करने के लिए ज्यादा घूमना पड़ता है, वहीं WWE में एक हफ्ते काम फिर आराम, आपको कौन सा शैड्यूल पसंद है? जवाब- इस वक्त NXT शैड्यूल मेरे लिए ज्यादा आसान है। रॉ और स्मैकडाउन शैड्यूल में आपको पांच दिन का काम और दो दिन का आराम मिलता है। मुझे जापान शिड्यूल का अनुभव है, इसलिए मुझे कुछ नया नहीं लग रहा है।
सवाल-रैसलमेनिया 33 में अगर आपको प्रतिद्वंदी चुनने का मौका मिले, तो वो कौन होगा? जवाब- एजे स्टाइल्स से फाइट करना पसंद करूंगा।
सवाल- WWE में NXT एक ऐसा ब्रैंड है, जहां नए रैसलरों को सिखने का मौका मिलता है, और यहां से उन्हें मेन रोस्टर में डेब्यू करने मंच तैयार होता है। क्या, आपको ऐसा लगता है कि NXT के साथ जुड़ने पर आपको कोई फायदा हुआ है? जवाब – काफी लोग मुझसे ये प्रश्न पूछते हैं। NXT न सिर्फ डेवलपमेंटल ब्रैंड है, बल्कि तीसरा बड़ा ब्रैंड है। इसमें पहला रॉ, दूसरा स्मैकडाउन और तीसरा NXT। NXT में न सिर्फ युवा प्रतिभा भाग लेती है, मेरे और बॉबी रूड जैसे लोग भी इसका हिस्सा हैं। इससे पहले फिन बैलर और समाओ जो जैसे अनुभवी रैसलर भी इसका हिस्सा रह चुके हैं। इसे कुल मिलाकर मिश्रण कहना ठीक होगा। हम लोग WWE रैसलिंग स्टाइल को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
सवाल – शिंस्के, अगर आप मेन रोस्टर की तरफ बढ़ते हैं, तो स्मैकडाउन और रॉ में से किसे चुनेंगे? जवाब – दोनों ही ब्रैंड अच्छे हैं। रॉ में फिन और जो हैं, जो कि NXT से आए हैं। स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना हैं, और मैं इन सभी से लड़ना चाहूंगा।
सवाल – आपका ऑस्ट्रेलिया दौरा कैसा रहा और वहीं क्या ज्यादा अच्छा लगा आपको? जवाब – ऑस्ट्रेलिया से मुझे प्यार हो गया। मेरे लिए यह एक बेहद खुबसूरत देश रहा। मुझे इस देश से और खाने से, दोनों से ही प्यार हो गया है। मेरे लिए यह जन्नत से कम नहीं था।
सवाल – इस साल आपका करियर आगे बढ़ रहा है, उसके लिए बधाई। ये ठीक वैसा ही है, जैसा एजे स्टाइल्स ने मेन रोस्टर में कर दिखाया। आप इसे कैसे देखते हैं और रैसलमेनिया के बाद आपकी क्या योजना है? जवाब – इस साल मैंने अब तक काफी अच्छा काम किया है, और किया जाना बाक़ी है। मेरी योजना अगले रैसलमेनिया तक जाने की है। रैसलमेनिया से पहले मुझे अपने आपको साबित करने की चुनौती होगी। इसके बाद मैं जल्दी ही आगे बढूंगा।
सवाल –WWE में बुलेट क्लब के सुधार को आप कैसे देखते हैं? अगर आपको इस ग्रुप का लीडर बना दिया जाए, तो किन-किन को आप ग्रुप में लेंगे? जवाब – बुलेट क्लब की तरह मैं नया मूवमेंट देखना चाहूंगा। मैं कार्ल एंडरसन को इस ग्रुप में शामिल करना चाहूंगा। वो मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं।
सवाल – दर्शक द क्लब VS द शिल्ड मैच देखना पसंद करेंगे। ये एक अच्छा मैच हो सकता है। जवाब - मुझे भी यही लगता है।