स्मैकडाउन लाइव में आए नए सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा कंपनी से खास स्टार्स में से एक हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि नाकामुरा जल्द ही कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक बन जाएंगे। WWE नाकामुरा के लिए कुछ बड़े मैचों की प्लानिंग कर रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनका विरोधी कौन होगा। ऐसा लगता है कि इस बात का जवाब नाकामुरा के पास है और वो नाम एजे स्टाइल्स हैं। एजे स्टाइल्स और नाकामुरा पहले भी रिंग में एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। NJPW में दोनों के बीच कई यादगार मैच हो चुके हैं। स्टाइल्स NJPW में बुलेट क्लब के लीडर थे, जबकि नाकामुरा IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे। रैसल किंगडम 10 में नाकामुरा ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने टाइटल को कामयाबी के साथ डिफेंड किया। फिलहाल नाकामुरा की स्मैकडाउन में दुश्मनी डॉल्फ जिगलर के साथ शुरु हो गई है, फैंस चाहते हैं कि ये दुश्मनी जल्दी खत्म हो। जिगलर नाकामुरा के पहले प्रतिद्वंदी के रूप में काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अगर फैंस की उम्मीदों के मुताबिक चीजें मिली तो दोनों की दुश्मनी बैकलैश पीपीवी में खत्म हो सकती है। ऐसे में फिर नाकामुरा का सामना किसी नए और बड़े प्रतिद्वंदी के साथ हो सकता है और उन्हें किसी टाइटल के लिए भी पुश किया जा सकता है। रैसलिंग फैंस ने पहले से ही अनुमान लगाना शुरु कर दिया है कि नाकामुरा के लिए अच्छा प्रतिद्वंदी कौन हो सकता है। शिंस्के नाकामुरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एजे स्टाइल्स के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा गया है कि तुमसे बाद में मुलाकात होगी। नाकामुरा के पोस्ट को देखे तो लगता है कि उनका अगला प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स हो सकते हैं। अगर दोनों स्टार्स का सामना हुआ, तो फैंस के लिए ये जबरदस्त पल होगा। दोनों ही स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस को अलग ही स्तर पर लेकर जा सकते हैं। See you later buddy. A post shared by Shinsuke Nakamura (@shinsukenakamura) on Apr 26, 2017 at 10:07pm PDT