प्रोफेशनल रैसलिंग में मौजूदा समय में सबसे शानदार टेक्निकल रैसलर्स की बात की जाएगी, तो जिन सुपरस्टार का नाम सबसे पहले ध्यान में आएगा और वो है पूर्व NXT चैम्पियन शिंस्के नाकामुरा। इसके अलावा एक सुपरस्टार और भी है, जो टेकनिकली इतने मजबूत नज़र नहीं आते, लेकिन उन्होंने पहले NXT और अब WWE काफी सफलता हासिल की है। वो सुपरस्टार और काई नहीं बल्कि यूएस चैम्पियन केविन ओवंस हैं। केविन ओवंस और शिंस्के नाकामुरा दोनों इस समय स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है और अफवाहों के मुताबिक जल्द ही यह दोनों ब्लू ब्रांड में फिउड में आ सकते हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं होगा जब यह दोनों सुपरस्टार्स आमने सामने आएंगे। वैसे यह दोनों WWE या NXT में तो नहीं भिड़े हैं, लेकिन यह दोनों पहले भी प्रो जापान में भिड़ चुके हैं। टोक्यो जापान में जब यह दोनों आमने सामने आए, तो इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। ना सिर्फ दोनों सुपरस्टार्स ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया, बल्कि एक दूसरे के पेशन्स की परीक्षा भी ली। यह एक लंबा मैच था और दोनों स्टार्स ने जीतने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन अंत में इस मैच को शिंस्के नाकामुरा ने अपना फेमस शिंशासा देकर जीत हासिल की। उस समय की तुलना आज से करें, तो जहां एक तरफ केविन ओवंस आईसी, यूएस और यहाँ तक कि यूनिवर्सल चैम्पियन भी बन चुके हैं, तो दूसरी तरफ नाकामुरा ने रैसलमेनिया 33 के बाद डैब्यू किया और अभी तक उन्होंने मेन रोस्टर में एक भी मैच नहीं लड़ा है।