पूर्व NXT चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने Yahoo Japan को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो किस सुपरस्टार के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ना चाहते है साथ ही उन्होंने ग्रैंड स्टेज के बारे में खुद के प्लान का भी ज्रिक किया। शिंस्के नाकामुरा से जब पूछा गया कि वो किस सुपरस्टार से लड़ना चाहते है तो उन्होंने कहा कि वो स्मैकडाउन के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के खिलाफ रीमैच चाहते जो उन्होंने उनके खिलाफ रैसलर किंगडम में लड़ा था। शिंस्के नाकामुरा के मुताबिक- " अगर रैसलमेनिया के लिए मौका मिलता है तो स्टाइल्स के खिलाफ मैच करुंगा। मैंने इस साल काफी कुछ हासिल किया है आगे भी करता रहुंगा, क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरे अंदर काफी काबिलियत है।" नाकामुरा ने आखिरी बार स्टाइल्स के खिलाफ IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रैसलर किंगडोम 10 में मैच खेला था। जिसके बाद स्टाइल्स और नाकामुरा दोनों को ही WWE ने साइन किया, स्टाइल्स ने अपना डेब्यू रॉयल रंबल में किया जबकि नाकामुरा ने NXT TakeOver में सैमी जेन के खिलाफ अपना पहला मैच खेला।
WWE में कदम रखने के बाद से दोनों सुपरस्टार्स ने बड़ा नाम कमाया साथ ही चैंपियनशिप भी जीती। नाकामुरा ने दो बार NXT का खिताब अपने नाम किया जबकि वर्ल्ड हैवीवेट का खिताब जीत कर स्टाइल्स पहले रैसलर बने जिन्होंने TNA वर्ल्ड हैवीवेट, IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप और WWE का खिताब जीता है।
इन दोनों सुपरस्टार्स की कई स्टार्स ने काफी तारीफ की क्योंकि इनका प्रदर्शन हमेशा से ही अच्छा रहा है। वहीं रैसलिंग ऑब्जर्वर ने भी इनके काम की प्रशांसा की है। 2016 में नाकामुरा का नाम पसंदीदा रैसलर्स में आया था। वहीं स्टाइल्स के हाई फ्लाइ मूव्स को भी काफी पसंद किया गया है। देखा जाए तो नाकामुरा ने अपनी इच्छा तो जाहिर कर दी है लेकिन स्टाइल्स का फिउड आने वाले वक्त में शेन मैकमैहन से हो सकता है जबकि नाकामुरा का झगड़ा बॉबी रुडे से चल रहा है। खैर, इस मैच की उम्मीद है लेकिन ये नामुमकिन जैसा दिख रहा है। लेकिन फैंस इस मैच को देखना चाहेंगे। हालांकि विंस चाहते है कि शेन का मैच रैसलमेनिया में हो , जिसके चलते इस सुपर मैच की आस कम है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नाकामुरा रैसलमेनिया में अपना डेब्यू करके स्टाइल्स के खिलाफ लड़ते है या नहीं।