इस शनिवार रात NXT TakeOver: ऑरलैंडो में शिंस्के नाकामुरा को NXT में डैब्यू किए हुए एक साल हो जाएगा। अफवाह की माने तो जल्द ही नाकामुरा को मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है और CBSSports को दिए इंटरव्यू में दी किंग ऑफ स्ट्रॉंग स्टाइल से पूछा किया गया कि वो किस ब्रैंड का हिस्सा बनना चाहते हैं। नाकामुरा ने पिछले साल NXT TakeOver: डैलस के दौरान डैब्यू किया, जहां उन्होंने सैमी जेन को हराया। उस मैच को 2016 के बेस्ट मैच में से एक भी कहा जाता है। उसके बाद से नाकामुरा NXT के काफी पोपुलर स्टार में से एक है और उन्होंने छोटे से करियर में दो बार NXT हैवीवेट टाइटल भी जीता। इसके अलावा उन्होंने NXT अवार्ड्स में मेल कंपिटीटर ऑफ द ईयर उयर ओवरऑल कंपिटीटर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला। इस शनिवार NXT TakeOver में बॉबी रूड से भिड़ते हुए नज़र आएंगे। NXT में अब उनके लिए हासिल करने के लिए ज्यादा कुछ बाकी नहीं रह गया है, इसी वजह से नाकामुरा के लिए मेन रोस्टर में आने का सही समय आ गया है। इंटरव्यू में नाकामुरा ने कहा, "मैं स्मैकडाउन में जाना चाहता हूँ, क्योंकि वहाँ एजे स्टाइल्स, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन हैं। यह मेरे लिए ड्रीम मैच की तरह है। मंडे नाइट रॉ में मेरे कई दोस्त है, जैसे समाओ जो, फिन बैलर और द क्लब जिनके साथ काम करने में बिल्कुल भी असहज नहीं होगा।" यह बात किसी को नहीं पता कि नाकामुरा मेन रोस्टर में कब आएंगे, क्योंकि इस बात में किसी को शक नहीं है कि उनका डैब्यू हो जाना चाहिए था। यह तो समय ही बताएगा कि वो किस ब्रैंड में जाएंगे। अभी के लिए उनका ध्यान NXT TakeOver में होगा, जहां वो बॉबी रूड से भिड़ेंगे।