इस हफ्ते स्मैकडाउन में इस साल के रॉयल रंबल विजेता शिंस्के नाकामुरा का कोई सिंगल्स मैच नहीं देखने को मिला। लेकिन कैमरा बंद होने के बाद फैंस को नाकामुरा का शानदार मैच दिखा। रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स के हाथों खिताबी मुकाबले में हारने के बाद नाकामुरा हील बन गए थे। इस हफ्ते शिंस्के नाकामुरा ने रैसलमेनिया का फ्लैशबैक दिखाते हुए एजे स्टाइल्स को मेन इवेंट में लो ब्लो दिया। आपको बता दे कि इस हफ्ते रैसलमेनिया के बाद हुए स्मैकडाउन के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स का नॉन टाइटल मैच हुआ। मैच काफी जबरदस्त चल रहा था कि शिंस्के नाकामुरा ने दखल दिया और ब्रायन को पहले मारा फिर स्टाइल्स पर गुस्सा निकाला।
इस दौरान नाकामुरा ने ब्रायन को किनशासा मारा, जबकि मैच का नतीजा ब्रायन के हक में डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए निकला। इसके बाद क्या था नाकामुरा पूरा विलेन का किरदार अपना चुके थे और उन्होंने फिनोमिनल स्टाइल्स को लो ब्लो मार दिया जिसके बाद वो रिंग से चले गए। जैसे ही स्मैकडाउन के कैमरे बंद हुए तो न्यू ओरसलिंस के फैंस को डार्क मैच देखने को मिला। जिसमें नाकामुरा का सामना डॉल्फ जिगलर के खिलाफ हुआ। नाकामुरा ने इस मैच को किनशासा मारके जीत लिया। इन सबसे पहले स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने शो का आगाज करते हुए डेनियल ब्रायन के मैनेजर पद से इस्तीफे की बात कही और नए जनरल मैनेजर के रुप में पेज को बुलाया। पेज ने इस जिम्मेदारी को संभालते हुए मेन इवेंट के लिए ब्रायन बनाम स्टाइल्स का मैच तय किया था। खैर, रैसलमेनिया 34 की हार के बाद शिंस्के के पास एक और मौका है कि वो एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल के लिए रिमैच मांग सकते हैं। उम्मीद है कि ब्रायन भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा हो सकते हैं। नाकामुरा को उनका बड़ा मैच 6 मई को होने वाली बैकलैश पीपीवी में मिल सकता है।