हाल ही में रॉ पे-पर-व्यू, पेबैक के दौरान प्ले-बाय-प्ले अनाउंसर माइकल कोल ने घोषणा करते हुए कहा कि शिंस्के नाकामुरा स्मैकडाउन ब्रांड के आने वाले पे-पर-व्यू इंवेट बैकलैश में रिंग में अपना डैब्यू मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें कि रैसलमेनिया 33 के बाद स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर शिंस्के नाकामुरा ने मेन रोस्टर में डैब्यू किया था, जहां उन्होंने सिर्फ मिज को परेशान करने के अलावा कुछ नहीं किया, और शायद इसका कोई मतलब भी नहीं बनता था, नाकामुरा को इससे कुछ खास हासिल नहीं हुआ। हालांकि यह नाकामुरा को मेन ऑडियंस के सामने लाने का अच्छा तरीका था, नाकामुरा जोकि जापान में अपने काम और NXT पर फैंस से कम अपरिचित थे, उनके लिए यह शानदार है। शो के बाद नाकामुरा ने एक डार्क मैच में डाल्फ ज़िगलर के साथ मुकाबला किया और उन्हें हरा दिया। इसके बाद नाकामुरा ने लाइव टेलीविजन पर कोई भी मैच नहीं लड़ा और अभी भी असल में रिंग में डैब्यू करना बाकी है। WWE ने नाकामुरा के डैब्यू को अभी भी बचा कर रखा है, कुछ फैंस का मानना है कि वह स्मैकडाउन पर किसी मैच की बजाय सिर्फ अपनी स्टाइल दिखाते हुए नज़र आएंगे। दूसरी तरफ कुछ का मानना है कि वह 21 मई को बैकलैश में परफॉर्म करेंगे, जोकि शिकागो, इलिनोई में होगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि नाकामुरा का प्रतिद्वंद्वी कौन होगा, और अभी के हालात को देखते हुए हम कह सकते है कि सभंवत उनके प्रतिद्वंद्वी डाल्फ ज़िगलर हो सकते हैं, क्योंकि नाकामुरा ने न केवल उनके खिलाफ डार्क मैच लड़ा बल्कि दोनों ही प्रोमो बैटल में आगे पीछे जा रहे थे। बैकलैश पर नाकामुरा और डाल्फ को मैच अगर हुआ तो उम्मीद है कि नाकामुरा की जीत हो सकती है, क्योंकि WWE डैब्यू मैच में नए स्टार को पुराने स्टार पर जीत दिलाता आया है, लेकिन एक चीज यह भी है कि यह आइडिया अब पुराना हो चुका है तो हम डाल्फ ज़िगलर को कम नहीं आंक सकते हैं। लेखक:मिहिर चक्रपानी, अनुवादक: अंकित कुमार