द राबोबैंक एरीना, बार्करफिल्ड, कैलिफॉनिया ने अपने आने वाले WWE लाइव इवेंट का मैच कार्ड रिलीज किया है। इस लिस्ट में ये भी खुलासा हुआ कि शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अब किसका फिउड होगा। नाकामुरा अब यूएस चैंपियन को फ्यूचर लाइव इवेंट में टक्कर देने वाले हैं। उनके खिलाफ रिंग में जो खड़ा होगा वो कोई और नहीं बल्कि फेस ऑफ अमेरिका केविन ओवंस होंगे। नाकामुरा ने हाल ही में स्मैकडाउन में कदम रखा है और आते ही उन्होंने डॉल्फ पर अटैक किया है। WWE बैकलैश में नाकामुरा और डॉल्फ का मैच होना है। इस हफते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार का झगड़ा देखने को मिला । कयास लगया गया है कि बैकलैश में डॉल्फ को हराकर वो आगे बढ़ेंगे। केविन ओवंस अभी WWE यूएस चैंपियन है। हाला ही में स्मैकडाउन के एपिसोड में उन्होंने क्रिस जैरिको को मात देकर अपना खिताब वापस हिसल किया था। अब केविन ओवंस को अपना यूएस टाइटल बैकलैश पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करना है। नाकामुरा और ओवंस को 26 जून के लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है जिसमें चैंपियनशिप मैच हो सकता है। हालांकि नाकामुरा और ओवंस पहले तीन बार एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके हैं। इससे पहले दो बार लाइव शो में ,उससे पहले ROH वॉर ऑफ द वर्ल्ड 2014 में उनका सामना हुआ था
उम्मीद है कि नाकामुरा और ओवंस का मैच शानदार ही होगा। हालांकि ओवंस को WWE मेन रोस्टर में मैच लड़ना का अच्छा अनुभव है जबकि नाकामुरा का स्टाइल सबसे अलग है जिसके बदौलत उन्होंने बड़े बड़े मैच अपने नाम किए है। इस मैच के साथ WWE के दर्शकों एक शानदार, जबरदस्त और स्टाइलिश मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि फैंस को नाकामुरा Vs एजे स्टाइल्स के मैच का इंतजार था लेकिन कंपनी ने रोमांचक सोच के साथ नाकामुरा Vs ओवंस मैच ज्यादा बेहतर समझा । खैर, लाइव इवेंट के मैच कार्ड कभी भी बदल सकते हैं । नाकामुरा और डॉल्फ के मैच और फिउड के खत्म होने तक फैंस को इंतजार करना होगा उसके बाद देखना होगा कि कंपनी क्या करने वाली है। स्मैकडाउन में अभी ज्यादा हील कैरेक्टर नहीं है जिनके खिलाफ नाकामुरा लड़ सके। हालांकि ओवंस, बैरन और रुसेव हील बन रहे है लेकिन ओवंस को फैंस हील में ज्यादा पसंद करते है।