इंतजार की घड़ी खत्म हुई। और इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना के बीच एक बड़ा मैच देखने को मिला। इस मैच में नाकामुरा ने सभी को चौंकाते हुए जॉन सीना पर बड़ी जीत हासिल की। इसी के साथ समरस्लैम में जिंदर महल के प्रतिद्वंदी का भी फैंस को पता चल गया। WWE के समरस्लैम इवेंट में अब नाकामुरा का मुकाबला जिंदर महल से होगा। यहां इन दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। The dream match is ON as @JohnCena and @ShinsukeN go toe-to-toe for an opportunity to challenge @JinderMahal at #SummerSlam! #SDLive pic.twitter.com/FUC3uGqHl0 — WWE (@WWE) August 2, 2017 KINSHASA!!!!! @ShinsukeN is GOING TO #SummerSlam!!! #SDLive@JohnCenapic.twitter.com/yUiWDgnD90 — WWE (@WWE) August 2, 2017 ये मैच काफी शानदार रहा। दोनों सुपरस्टार ने यहां पर शानदार प्रदर्शन किया। जॉन सीना ने अंत में रिंग में उठकर नाकामुरा पर सम्मान जताते हुए उनसे हाथ मिलाकर बधाई दी। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जिंदर महल ने समरस्लैम को लेकर बात की थी। उन्होंने सीना का नाम लेते हुए कहा की उन्हें समरस्लैम में कोई नहीं हरा सकता है। इसके बाद जॉन सीना ने आकर जिंदर महल को चुनौती देते हुए मैच का एलान कर दिया था। लेकिन इतने में डेनियल ब्रायन आ गए। उन्होंने जॉन सीना को काफी कुछ सुनाया। और इसके बाद उनके और नाकामुरा के मैच की घोषणा कर दी थी। इस मैच की घोषणा के बाद से फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। क्योंकि ये एक ड्रीम मैच था। इस मैच से पहले इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को चुनौती दे दी थी। खैर जॉन सीना ने ये मैच जीतकर ये बता दिया है की वो बड़े मैचों का बादशाह है। और अब देखना होगा कि जब समरस्लैम में 16 बार के पूर्व चैंपियन और नाकामुरा की भिड़ंत होती है तो जीत किसकी होती है, लेकिन फैंस को भरोसा है कि जॉन सीना ही इस मैच को जीतकर जिंदर महल से चैंपियनशिप छीन लेंगे।