जॉन सीना की टी-शर्ट्स के चक्कर में मुश्किल में फंस सकती है WWE

WWE फैन्स के चहेते सुपरस्टार जॉन सीना अपनी वापसी को लेकर तो सुर्खियों में है ही पर हाल ही में वो अपनी मर्चैंडाइज को लेकर भी चर्चा में हैं। जॉन सीना और WWE मुश्किलों में घिर गई हैं। उनके हाल ही बने मर्चैंडाइज़ ट्रेडमार्क्स का उल्लंघन कर रहे है। इस हफ्ते को होने वाली रॉ में जॉन सीना की वापसी को देखते हुए WWE ने नई मर्चैंडाइज़ तैयार कारवाई थी। जॉन सीना की मर्चैंडाइज़ का लोगो बिल्कुल बीर फर्म पबस्ट ब्लू रिबन के लोगो की तरह है। इसी कारण कंपनी ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये इस उल्लंघन का जिक्र किया है। 1844 में बनी इस कंपनी ने अपने ट्वीट के जरिये WWE को कानूनी कार्रवाई की धमकी दे डाली।

यह पहला मौका नहीं है जब जॉन सीना की मर्चैंडाइज़ किसी और के लोगो से मिलती जुलती हो, पहले भी उनकी मर्चैंडाइज़ AWA रेस्लिंग और जॉन डीर के लोगो से मिली जुली रहीं हैं। पबस्ट के ट्वीट के बाद WWE हरकत में आई और उन्होने जॉन सीना के नई मर्चैंडाइज़ में बदलाव कर दिया। इन सब चीजों को अगर छोड़ दिया जाए तो, जॉन सीना की लंबे समय बाद वापसी करते देखना सुखद है और उम्मीद करते हैं इस बार वो कुछ अच्छा लेकर आएंगे। लेखक- डैनी, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now