स्मैकडाउन लाइव के बाद आने वाले टॉकिंग स्मैक में रेने यंग और डैनियल ब्रायन होते हैं, जो रोस्टर के एक स्टार्स के साथ मिलकर कई पहलूओं पर बात करते हैं। ब्रायन और रेने स्मैकडाउन लाइव के बारे में बातेंं करते है। जिसमें रॉ के बारे में भी बातें हो जाती है। बहुत सारे फैंस इस शो को पसंद करते हैं।
इस बार का टॉकिंग स्मैक काफी अलग था। आज इस शो में निकी बैला गेस्ट थे। पीछे से आकर कार्मैला ने उन पर अटैक कर दिया। ये पहली बार हुआ है जब टॉकिंग स्मैक में फाइट हुई। क्रू के सदस्य कार्मैला को लेकर गए जबकि उसोज निकी बैला को दूसरी तरफ ले गए।
शो के दौरान कार्मैला द्वारा किए गए अटैक की वीडियो:
इस शो के दौरान द मिज और मरीस जबरदस्ती आ गए और कहने लगे कि क्यों स्मैकडाउन लाइव में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं थी। उन्होंने डैनियल ब्रायन से पूछा कि क्यों वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की इज्जत नहीं करते। डैनियल ब्रायन ने कहा कि उन्हें टाइटल से नहीं, टाइल वाले से परेशानी है। ब्रायन ने फिर द मिज पर औऱ हमले करते हुए कहा, "जिस तरह से तुम रैसलिंग करते हो, मुझे पसंद नहीं है। तुम एक डरपोक की तरफ आते हो, जो पिटना नहीं चाहता। द मिज ने उनका जवाब देते हुए कहा कि इसी वजह से वो पिछले 10 साल से यहां टिके हुए हैं। द मिज ने ब्रायन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने फैंस से वादा किया कि वो वापसी करेंगे जबिक ब्रायन की चोट और स्टाइल की वजह से ऐसा नहीं होने वाला। ब्रायन ने कहा कि अगर WWE चाहे कि वो रैसलिंग करें तो वो जरुर करेंगे। मिज ने ब्रायन पर फिर से हमला कर कहा कि अगर तुम इतना ही रैसलिंग करना चाहते थे तो इसे छोड़कर ही क्यों गए।During #TalkingSmack, @CarmellaWWE takes another cheap shot at Nikki @BellaTwins!! https://t.co/bSDEQQt1I4
— WWE Network (@WWENetwork) August 24, 2016
@WWEDanielBryan says @MikeTheMiz "wrestles like a coward." And the IC Champ explodes on #TalkingSmack! #SDLive https://t.co/hgarcKmuj4
— WWE Network (@WWENetwork) August 24, 2016