दोनों ब्रांड के अलग होने के बाद कितनी बार रोमन रेंस और केविन ओवंस का सामना हुआ

Ankit
182_RAW_12122016ej_2448--2a2766daef220f6c56dec34110ef42fd

रॉ में हुए यूएस चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को हैंडीकैप मैच में केविन ओवंस और क्रिस जैरिको का सामना करना पड़ा। इस मैच को क्रिस जैरिको ने ओवंस की मदद से जीत लिया। रोमन रेंस से पहले उम्मीद थी कि वो रॉयल रंबल में दो टाइटल के लिए लड़ेंगे लेकिन अब रेंस सिर्फ कुछ हफ्तों बाद होने वाली रॉयल रंबल में केविन ओवंस के खिलाफ यूनिवर्लस चैंपियन मैच खेलेंगे। हालांकि रेंस को टाइटल के लिए कई बार मैच दिए गए हैं। जैसे ही रेंस ने रुसेव से यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता उसी वक्त से रेंस को नए लेवल पर शिफ्ट कर दिया गया। यूएस टाइटल जीतने के बाद चैंपियनशिप के लिए स्ट्रोरी लाइन बनाई गई, जिसके कारण उन्हें कई बार मैच दिए गए। ब्रांड के अलग होने के बाद रोमन रॉ का सबसे बड़ा चेहरा थे, जिसके बाद उनका हील कई बार दिखाया गया लेकिन उनके ज्यादातर मैच एक ही रैसलर के खिलाफ हुए। Reddit के मुताबिक ब्रांड अलग होने के बाद से रोमन रेस ने रॉ में 18 बार बड़े मुकाबले लड़े। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इसमें से 14 मैच उन्होंने अभी के यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस के खिलाफ खेले हैं। रेंस औऱ ओवंस बार-बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलते आ रहे हैं। दोनों के मुकाबले हैरान कर देने वाले है। फैंस को आश्चर्य है होता है कि स्मैकडाउन लाइव आखिरी क्यों रॉ से अधिक पसंद किया जाता है। इसका जवाब सामने है क्योंकि रॉ में एक जैसे मैच ही देखने को मिल रहे हैं, जिससे फैंस काफी पक गए है। ऐसा लगता है कि जब तक रेंस अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेत तब तक वो बार बार एक ही चीज के लिए लड़ते दिखेंगे। वहीं WWE के क्रिएटिव को भी हर हफ्ते ओवंस और रेंस का मुकाबला रखने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। हालांकि रोमन रेंस ने मंडे नाइट रॉ में हुए हैंडीकैप मैच में अपना टाइटल गंवा दिया है। इस हार से कयास लगाया गया है कि रेंस को इससे नुकसान कम फायदा ज्यादा होगा। कंपनी की क्रिएटिव को कुछ हफ्तों की और मेहनत करनी होगी क्योंकि रोमन रेंस रॉयल रंबल में चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले है। रेंस अगर मैच जीत जीते है तो कुछ वक्त तक ओवंस और रेंस के मैच देखने को नहीं मिलेगे, वहीं रेंस की लोकप्रियता फिर बढ़ जाएगी।