WWE में कई बार ऐसा हुआ है कि सुपरस्टार्स ने रिंग पर कब्जा किया है। चाहे वो WCW हो, NITRO या फिर ECW इन सभी ब्रैंड के सुपरस्टार्स ने WWE में कदम जरुर रखा है। इतना ही नहीं जॉन सीना के रहते हुए भी नेक्सस ने रिंग पर कब्जा किया था, साथ ही सीना पर अटैक भी। आपको याद होगी शील्ड की पहली झलक, उस दौरान रायबैक और जॉन सीना का मैच चल रहा था कि अचानक से रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने रिंग में एंट्री मारी और रायबैक पर अटैक किया। शील्ड ने रायबैक को अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब मारा था। अगर 2000 के दशक की बात कि जाए तो WCW और WWE में काफी अनबन थी, दोनों के सुपरस्टार्स एक दूसरे की रिंग में दिखे थे। इतना ही नहीं एक बार पॉल हेमन भी ECW के सुपरस्टार्स को WWE की रिंग में लेकर आए थे, जिस पल को देखते हुए सभी फैंस हैरान हो गए थे। वहीं रैसलमेनिया 30 के दौरान डेनियल ब्रायन ने ट्रिपल एच को मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि पहले द गेम इस चैलेंज को नहीं मान रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्वीकार किया। तब डेनियल ब्रायन काफी चर्चित सुपरस्टार थे, और उन्होंने रिंग में भिड़ के साथ कद रखा और पूरे WWE यूनिवर्स में सिर्फ यैस-यैस की अवाज गूंज रही थी। इसी तरह उस रात रॉ की रिंग पर डेनियल ब्रायन ने अपना कब्जा जमाया था। आप इस वीडियो में देख सकते है कब-कब सुपरस्टार्स ने किया था फैंस को हैरान ।