#3 डीज़ल बनाम बॉब बकलैंड
Ad
Ad
सच कहें डीज़ल तो इस लिस्ट का यह मैच सबसे अनुचित मैच होगा। इस मैच में WWE चैंपियनशिप के लिए डीज़ल ने बॉब बकलैंड को 8 सेकंड में हरा दिया, लेकिन मैच के प्रसिद्ध होने का यह एकमात्र कारण नहीं था। यह मैच नवंबर 1994 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था, यह मैच पे पर व्यू नहीं था ना ही किसी टीवी पर दिखाया गया था। खुद को नया चैंपियन बनने देने के लिए डीज़ल (केविन नैश) ने बकलैंड का शुक्रिया किया। लेकिन यह इस तरह से नहीं होना चाहिए था।
Edited by Staff Editor